ETV Bharat / briefs

बस्ती में छात्रनेता को गोली मारने वाला गिरफ्तार

जनपद के एपीएन पीजी कॉलेज में दिनदहाड़े गोली कांड का मुख्य आरोपी संत हनुमान दास उर्फ विकास पाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से एक कट्टा और कारतूस बरामद हुआ है.

बस्ती में गोली चलाने वाला सन्त गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 10:39 PM IST

बस्ती: बस्‍ती के एपीएन पीजी कॉलेज गेट के पास मंगलवार को प्रापर्टी डीलर अनित शुक्ल को गोली मारे जाने की घटना वर्चस्‍व की जंग का नतीजा थी. गोली चलाने वाले शूटर विकास पाल उर्फ हनुमानदास को पुलिस ने शुक्रवार को मीडिया के सामने पेश किया. पुलिस ने पटेल चौक के पास से रात 11.35 बजे उसे गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक विकास ने बताया कि गोलीबारी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में चल रही जंग का परिणाम है.

एसपी पंकज कुमार ने घटना की जानकारी दी.

जानें क्या है पूरा मामला

  • एक साल पहले कचहरी क्षेत्र में हुई मारपीट के दौरान अनित शुक्ल ने हनुमान दास को बेलचा से मारा था.
  • ऐसी कई और घटनाएं हुईं, जिससे आजिज होकर हनुमान दास ने गोली चलाने की ठान ली थी.
  • हनुमान दास बस्ती में वर्चस्व बनाना चाह रहा था, इसलिए उसने अनित शुक्ल को गोली मार दी.
  • अनित का लखनऊ के पीजीआई में इलाज चल रहा है.
  • एसपी पंकज कुमार के अनुसार विकास पाल निवासी कछुआड़े थाना लालगंज नेपाल भागने की फिराक में था.
  • हनुमान दास के पास से एक कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक 315 बोर गोली का खोखा बरामद हुआ.
  • बस्ती पुलिस हनुमान दास की क्राइम हिस्ट्री निकाल कर गैंगस्टर लगाने की कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

हनुमान दास उर्फ विकास पाल का अपराधिक इतिहास है. वह अपने चार साथियों शमशेर, सुल्तान, गौरव तिवारी और धोनी तिवारी के साथ मिलकर एसओजी प्रभारी रहे चंद्रशेखर सिंह पर फरवरी 2013 में हमला कर चुका है. अयोध्या में विभीषण कुंड के पास अपने साथियों के साथ सब्जी विक्रेता को चाकू मार दिया था. अपने गांव में हुए मारपीट के मामले में विकास ने एक व्यक्ति को चाकू मार दिया था. उसके बाद परिवार ने उसे अयोध्या भेज दिया, जहां पर एक महंत के साथ रहते हुए धार्मिक चोला ओढ़ लिया, लेकिन अपराध करने के चलते वहां से भी हटा दिया गया.

पंकज कुमार, एसपी, बस्ती

बस्ती: बस्‍ती के एपीएन पीजी कॉलेज गेट के पास मंगलवार को प्रापर्टी डीलर अनित शुक्ल को गोली मारे जाने की घटना वर्चस्‍व की जंग का नतीजा थी. गोली चलाने वाले शूटर विकास पाल उर्फ हनुमानदास को पुलिस ने शुक्रवार को मीडिया के सामने पेश किया. पुलिस ने पटेल चौक के पास से रात 11.35 बजे उसे गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक विकास ने बताया कि गोलीबारी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में चल रही जंग का परिणाम है.

एसपी पंकज कुमार ने घटना की जानकारी दी.

जानें क्या है पूरा मामला

  • एक साल पहले कचहरी क्षेत्र में हुई मारपीट के दौरान अनित शुक्ल ने हनुमान दास को बेलचा से मारा था.
  • ऐसी कई और घटनाएं हुईं, जिससे आजिज होकर हनुमान दास ने गोली चलाने की ठान ली थी.
  • हनुमान दास बस्ती में वर्चस्व बनाना चाह रहा था, इसलिए उसने अनित शुक्ल को गोली मार दी.
  • अनित का लखनऊ के पीजीआई में इलाज चल रहा है.
  • एसपी पंकज कुमार के अनुसार विकास पाल निवासी कछुआड़े थाना लालगंज नेपाल भागने की फिराक में था.
  • हनुमान दास के पास से एक कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक 315 बोर गोली का खोखा बरामद हुआ.
  • बस्ती पुलिस हनुमान दास की क्राइम हिस्ट्री निकाल कर गैंगस्टर लगाने की कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

हनुमान दास उर्फ विकास पाल का अपराधिक इतिहास है. वह अपने चार साथियों शमशेर, सुल्तान, गौरव तिवारी और धोनी तिवारी के साथ मिलकर एसओजी प्रभारी रहे चंद्रशेखर सिंह पर फरवरी 2013 में हमला कर चुका है. अयोध्या में विभीषण कुंड के पास अपने साथियों के साथ सब्जी विक्रेता को चाकू मार दिया था. अपने गांव में हुए मारपीट के मामले में विकास ने एक व्यक्ति को चाकू मार दिया था. उसके बाद परिवार ने उसे अयोध्या भेज दिया, जहां पर एक महंत के साथ रहते हुए धार्मिक चोला ओढ़ लिया, लेकिन अपराध करने के चलते वहां से भी हटा दिया गया.

पंकज कुमार, एसपी, बस्ती

Intro:रिपोर्ट- सतीश श्रीवास्तव
बस्ती यूपी
मो- 9889557333

- पिस्टल वाले गेरुवाधारी गिरफ्तार

- बस्ती जनपद के एपीएन पीजी कालेज में दिनदहाड़े गोली कांड का मुख्य आरोपी संत हनुमान दास उर्फ विकास पाल को पुलिस ने गिरप्तार कर लिया है, उसके पास से एक अदद कट्टा कारतूस बरामद हुआ है, गौरतलब है कि छात्रों के दो गुटों के बीच बहोत पहले से बर्चस्व की लड़ाई चल रही थी जिसमे एक बार पहले न्यायालय के सामने गोलीबारी भी हुई थी उसी बात को लेकर हमेशा दोनो गुट में झड़प होती रहती थी, एक गुट को हनुमान दास का सपोट है, उसी में संत हनुमानदास को अनित शुक्ल ने कुछ दिन पहले दौड़ा कर मारा था, जिसकी रंजिश को लेकर हनुमानदास ने मौका पाकर अनित शुक्ल को गोली मारी, संत हनुमानदास का असली नाम बिकास पाल है और यह अपने गांव में ग्राम प्रधानी में एक ब्यक्ति को चाकू मार कर फरार हो गया था, उसके बाद अयोध्या जाकर बाबा मधुबनी दास के संरछन में रहने लगा,


Body:वहाँ अपना नाम बदल कर संत हनुमान दास रख लिया, हनुमान गढ़ी पर प्रसाद वितरण करता था, कुछ दिन बाद अयोध्या में सब्जी ब्रिकेता से किसी बात को लेकर बिबाद हो गया और हनुमान उसमे भी चाकू मार कर फरार हो गया, ये अब तक तीन पुराने मामले में भी अभियुक्त है, फिलहाल हनुमान अपना अयोध्या और बस्ती में बर्चस्व बनाना चाह रहा था जिसको लेकर अनित शुक्ल को गोली मारी, फिलहाल पुलिस इस मामले में अन्य 9 अभियुक्त की तलास में लगी हुई और सभी की क्राईम हिस्ट्री निकाल कर गैंगस्टर की कार्यवाही करने की तैयारी कर रही है।

Byte- पंकज कुमार..............एसपी


बस्ती यूपी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.