आजमगढ़: जिला पुलिस ने एटीएम बायोमैट्रिक का क्लोन बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लैपटॉप बायोमैट्रिक मशीन व मोबाइल भी बरामद हुआ है. क्लोन बनाने वाला मुख्य अभियुक्त अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
- जिले के रौनापार थाना क्षेत्र का रहने वाला राकेश कुमार साहनी फिनो बैंक, रत्नाकर बैंक और यस बैंक से अंगूठे की क्लोनिंग बनाकर लोगों के खाते से पैसा निकाल लिया करता था.
- इसकी शिकायत कई लोगों ने थाने में की लेकिन इसका पता नहीं चल पाया.
- जिले की पुलिस को इस गिरोह की काफी दिनों से तलाश थी.
- यह गैंग लोगों अंगूठे का क्लोन बनाकर खाते से पैसा इस तरह से निकालते थे कि बैंक और पुलिस के दोनों को इसके तरीके नहीं जान पाते थे.
- पुलिस ने इनके कब्जे से बायोमेट्रिक मशीन भी बरामद की है.
- यह गिरोह एक खाते से प्रतिदिन 10,000 रुपये की निकासी करता था.
इस गिरोह का मुखिया अभी पुलिस की पकड़ से दूर है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-त्रिवेणी सिंह,पुलिस अधीक्षक
आजमगढ़ के देवारा क्षेत्र में विगत कई महीनों से इस तरह के क्लोन के माध्यम से लोगों के खाते से पैसे निकाले जा रहे थे .इस बारे में न तो लोगों को पता चल रहा था और न ही पुलिस और बैंक के अधिकारी इस बारे में कुछ बता पा रहे थे, लेकिन अब, जबकि पुलिस ऐसे गिरोह का पर्दाफाश कर चुकी है तो निश्चित रूप से इस तरह के क्लोन बनाने वाले अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ.