कुशीनगर: जिले में बीते हफ्ते नकली शराब पीने से हुई आठ मौतों के जिम्मेदार माने जा रहे हरेन्द्र यादव को विशेष पुलिस टीम ने मीडिया के सामने पेश किया है. आरोपी को देर रात भीलवाड़ा से कुशीनगर लाया गया. यहां मीडिया के सामने एसपी राजीव नारायण मिश्र ने उसे सबके सामने पेश करते हुए बताया कि ट्रांजिट रिमांड का समय आज पूरा हो रहा है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
कुशीनगर जिले के तरयासुजान इलाके में बीते हफ्ते स्प्रिट से बनी नकली शराब की आपूर्ति कुछ माफियाओं ने चौराहों पर की थी. जिसे पीने के बाद आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस घटनाक्रम में कुछ आरोपियों को पुलिस ने छानबीन के बाद नामजद किया था और फिर तत्काल ही दो प्रमुख आरोपियों को पकड़ लिया था. घटना के बाद से ही माल की सप्लाई करने वाला आरोपी हरेन्द्र यादव फरार बताया जा रहा था. लेकिन दो दिन पहले अपने सूत्रों की सूचना पर जिले की पुलिस टीम ने हरेन्द्र को राजस्थान के भीलवाड़ा से दबोच लिया.
पुलिस मुख्यालय में मीडिया के सामने पेश करने के बाद एसपी ने बताया कि आज कुशीनगर के सीजेएम कोर्ट में आरोपी को पेश किया जा रहा है. आगे इसे फिर रिमाण्ड पर लेने के लिए प्रयास किया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि पूछताछ में कुछ अन्य लोगों के नाम भी सामने आने की संभावना है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)