ETV Bharat / briefs

चंदौली: ABVP कार्यकर्ताओं ने फूंका चीन के राष्ट्रपति का पुतला - चीन के राष्ट्रपति का विरोध

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चीन सरकार और चीनी सेना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

abvp worker burn the effigy of china president
चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंकते ABVP कार्यकर्ता
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 4:19 AM IST

चंदौली: भारत चीन सीमा विवाद के बाद देशभर में उबाल है. लोग चीन के सामानों के इस्तेमाल का विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका. इसके साथ चाइनीज मोबाइल फोन और अन्य सामग्री जलाकर गुस्से का इजहार किया. इस दौरान चीन की सेना और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.

दरअसल बीते दिनों एलएसी (LAC) बॉर्डर पर भारत और चीन के जवानों के बीच संघर्ष में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे. सैनिकों की शहादत के बाद भारत के लोगों में चीन के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है. लगातार किसी न किसी प्रकार से लोग अपना विरोध जता रहे हैं.

चीन के राष्ट्रपति का फूंका पुतला
इसी क्रम में चंदौली के मिनी महानगर मुगलसराय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने भी चाइना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनके राष्ट्रपति का पुतला दहन कर विरोध जताया. यही नहीं उन्होंने चाइनीज मोबाइल को तोड़कर बायकॉट चाइना के भी नारे लगाए हैं.

बॉयकॉट चाइनीज आइटम का आह्वान
एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि चीन से अगर युद्ध की स्थिति होगी तो हमारे सैनिक काफी हैं. हम सभी चीन से निर्मित सामानों का बहिष्कार करते हैं और हम सभी अब सिर्फ स्वदेशी सामानों का ही प्रयोग करेंगे, जिससे चीन की अर्थव्यवस्था की क्षति होगी.

शहीदों को दी श्रद्धांजलि
भारतीय सैनिकों की शहादत से चीन के प्रति जहां पूरे देश वासियों में आक्रोश है. वहीं चीनी सैनिकों से झड़प में कर्नल सहित 20 सैनिकों की शहादत पर चकिया में कार्यकर्ताओं ने शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही चीन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चीन के सामान का बहिष्कार करने की अपील की.

चंदौली: भारत चीन सीमा विवाद के बाद देशभर में उबाल है. लोग चीन के सामानों के इस्तेमाल का विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका. इसके साथ चाइनीज मोबाइल फोन और अन्य सामग्री जलाकर गुस्से का इजहार किया. इस दौरान चीन की सेना और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.

दरअसल बीते दिनों एलएसी (LAC) बॉर्डर पर भारत और चीन के जवानों के बीच संघर्ष में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे. सैनिकों की शहादत के बाद भारत के लोगों में चीन के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है. लगातार किसी न किसी प्रकार से लोग अपना विरोध जता रहे हैं.

चीन के राष्ट्रपति का फूंका पुतला
इसी क्रम में चंदौली के मिनी महानगर मुगलसराय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने भी चाइना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनके राष्ट्रपति का पुतला दहन कर विरोध जताया. यही नहीं उन्होंने चाइनीज मोबाइल को तोड़कर बायकॉट चाइना के भी नारे लगाए हैं.

बॉयकॉट चाइनीज आइटम का आह्वान
एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि चीन से अगर युद्ध की स्थिति होगी तो हमारे सैनिक काफी हैं. हम सभी चीन से निर्मित सामानों का बहिष्कार करते हैं और हम सभी अब सिर्फ स्वदेशी सामानों का ही प्रयोग करेंगे, जिससे चीन की अर्थव्यवस्था की क्षति होगी.

शहीदों को दी श्रद्धांजलि
भारतीय सैनिकों की शहादत से चीन के प्रति जहां पूरे देश वासियों में आक्रोश है. वहीं चीनी सैनिकों से झड़प में कर्नल सहित 20 सैनिकों की शहादत पर चकिया में कार्यकर्ताओं ने शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही चीन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चीन के सामान का बहिष्कार करने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.