सोनभद्र: राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के पन्नूगंज-सोनभद्र मार्ग पर सजौर गांव के पास बुधवार सुबह टहलने निकली एक महिला गिट्टी लदी ओवरलोड डंपर की चपेट में आ गई. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने जाम कर दिया. घंटों बाद पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
क्या है पूरा मामला
- पन्नूगंज-सोनभद्र मार्ग पर बुधवार सुबह जोगिया वीर मोहाल गांव की रहने वाली 40 वर्षीय सरोज देवी पत्नी राजेश टहलने निकली.
- उसके साथ गांव की दो अन्य महिलाएं भी थीं.
- जैसे ही महिलाओं का समूह सजौर गांव के पास पहुंचा कि पन्नूगंज की तरफ गिट्टी लोड कर आ रहे बिना नंबर के डंपर ने सरोज को चपेट में ले लिया.
- इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. डंपर चालक मौके से फरार हो गया.
- खबर सुनकर स्थानीय लोगों ने डंपर में तोड़-फोड़ कर दी.
- सूचना के घंटों बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, इससे गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया.
- जाम की खबर सुनकर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद ग्रामीण जाम खोलने के लिए तैयार हुए.
सुबह करीब 5 बजे 3 महिलाएं टहलने के लिए घर से निकली थीं. इनमें से एक महिला को एक ट्रक ने रौंद दिया. महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई, लेकिन घंटों पुलिस प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचा.
-वशिष्ठ कुमार चौबे, स्थानीय ग्रामीण