ETV Bharat / briefs

हॉकी से पीट-पीटकर युवक की हत्या, मुकदमा दर्ज

बलरामपुर के तुलसीपुर नगर के तहसील मोड़ पर 3 मोटरसाइकिल से आए 6 युवकों ने एक युवक की हत्या कर दी. हॉकी से पीट-पीटकर हत्या के मामले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

बलरामपुर
author img

By

Published : Feb 25, 2019, 2:48 AM IST

बलरामपुर: तुलसीपुर थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. कहासुनी होने पर कुछ युवकों ने नावेद पर हॉकी से हमला किया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

मामला तुलसीपुर नगर के तहसील मोड़ (ग्राम भावनियापुर) के पास घटित हुआ है. 3 मोटरसाइकिल से आए 6 युवकों ने नावेद शाह पुत्र अब्दुल नाम के युवक को आपसी कहासुनी के बाद मारना शुरू कर दिया. युवकों ने नावेद को तब तक मारा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई.

जानकारी देते मृतक के परिजन.
रिजवान नाम के एक राहगीर ने जब युवकों को झगड़ते हुए देखा तो वह नावेद को बचाने के दौड़ा. उसके बाद ई-रिक्शे पर वह घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर लेकर आया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच पड़ताल के बाद नावेद को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस को घटनास्थल के पास से आधा दर्जन हॉकी टूटे मिले हैं. पुलिस ने आनन-फानन में जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घटना स्थल के संबंध में थाना तुलसीपुर में मुकदमा दर्ज कर लिया है. धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है.

बलरामपुर: तुलसीपुर थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. कहासुनी होने पर कुछ युवकों ने नावेद पर हॉकी से हमला किया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

मामला तुलसीपुर नगर के तहसील मोड़ (ग्राम भावनियापुर) के पास घटित हुआ है. 3 मोटरसाइकिल से आए 6 युवकों ने नावेद शाह पुत्र अब्दुल नाम के युवक को आपसी कहासुनी के बाद मारना शुरू कर दिया. युवकों ने नावेद को तब तक मारा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई.

जानकारी देते मृतक के परिजन.
रिजवान नाम के एक राहगीर ने जब युवकों को झगड़ते हुए देखा तो वह नावेद को बचाने के दौड़ा. उसके बाद ई-रिक्शे पर वह घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर लेकर आया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच पड़ताल के बाद नावेद को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस को घटनास्थल के पास से आधा दर्जन हॉकी टूटे मिले हैं. पुलिस ने आनन-फानन में जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घटना स्थल के संबंध में थाना तुलसीपुर में मुकदमा दर्ज कर लिया है. धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है.

Intro:तुलसीपुर थाना क्षेत्र में एक 23 वर्षीय युवक को हॉकी वाला की डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने का मामला पेश आया है। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं लड़कों लड़कों में कुछ कहासुनी हुई और उसके बाद हॉकी निकालकर मोटरसाइकिल से आए लड़के नावेद नाम के युवक को मारने लगे। उसे इतना मारा की मौका-ए-वारदात पर ही उसकी मौत हो गई।


Body:मामला तुलसीपुर नगर के तहसील मोड़ (ग्राम भावनियापुर) के पास घटित हुआ। यहां पर 3 मोटरसाइकिल से आए 6 युवकों ने नावेद शाह पुत्र अब्दुल मजीद (निवासी गया प्रसाद तालाब पुरानी बाजार तुलसीपुर) नाम के युवक को आपसी कहासुनी के बाद मारना शुरू कर दिया। सभी युवकों के हाथ में हॉकी और लाठी डंडे थे। युवकों ने नावेद को तब तक मारा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटनास्थल पर कई हॉकी के टुकड़े भी मिले।
रिजवान नाम के एक राहगीर ने जब उन युवकों को झगड़े को देखा तो उसे बचाने के दौड़ा। उसके बाद ई-रिक्शे पर लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर आया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच पड़ताल के बाद नावेद को मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल के पास से आधा दर्जन हॉकी टूटे मिले हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में भारी भीड़ युवक को देखने के लिए जमा होने लगी। पुलिस ने आनन-फानन में जांच करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उक्त घटना स्थल के संबंध में थाना तुलसीपुर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर के अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है।


Conclusion:नावेद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने वाले रिजवान ने हमसे बात करते हुए कहा कि मैं तहसील मोड़ से गुजर रहा था कि कुछ लड़के एक लड़के को बुरी तरह से पीट रहे थे। मैं नावेद को पहचानता था इसलिए उसे उठाकर ई रिक्शे पर लिटाया और तुरंत हॉस्पिटल लेकर आया। वहां पर जैसे ही मुझे उन लड़कों ने देखा। तुरंत वह भागने लगे वह युवक तीन मोटरसाइकिल ओं के जरिए भाग गए। उसमें से एक लड़का अहमद रजा था।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सुमन सिंह चौहान ने हमें बताया की जब युवक को अस्पताल लाया गया तो वह मृत था। हमने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं हैं। युवक की मौत कैसे हुई यह मामला पोस्टमार्टम में क्लियर होगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.