बागपत: जिले में विद्युत विभाग की लापरवाही का एक मामला सामने आया है. सेना की भर्ती के लिए अभ्यास करने गए बड़ौत निवासी युवक रवि की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई. परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
- मामला बागपत बड़ौत कोतवाली का है, जहां जिले के बड़ौत गांव स्थित मलकपुर गांव के युवक रवि सेना की भर्ती के लिए सुबह दौड़ लगा रहे थे.
- रवि जैसे ही पानी पीने के लिए टेबल पर पहुंचा, वहां पहले से ही हाईटेंशन लाइन का तार टूटा पड़ा था.
- रवि करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
- ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.
- परिजनों ने विद्युत विभाग के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है.
- युवक ने परिजन ने बताया कि रवि सेना भर्ती की तैयारी कर रहा था और दौड़ लगाने गया हुआ था. वहां पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटा पड़ा हुआ था और रवि का पैर तार पर पड़ गया, जिससे रवि की मौके पर ही मौत हो गई.
रवि 18 साल का लड़का था. सुबह दौड़ लगाने गया था. वहीं पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटा पड़ा हुआ था. जिसके ऊपर उसका पैर पड़ गया और करंट लगने से मौत हो गई. वहीं परिजनों ने थाने में बिजली विभाग के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया है.
-रामानंद कुशवाहा, सीओ