आगरा: ट्रांस यमुना क्षेत्र के रहने वाले एक अधिवक्ता दीवानी में कार्यरत हैं. अधिवक्ता के पास एक युवती की तीन दिन पहले फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी. इसे अधिवक्ता ने स्वीकार कर लिया. 8 नवंबर को दोपहर 3 बजे अधिवक्ता के मैसेंजर पर उसी युवती ने मैसेज किया. मैसेंजर पर उसने अपना नाम बताया और जानकारी में बताया कि वह पुणे की रहने वाली है और कॉल सेंटर में काम करती है.
साथ ही उसने यह भी बताया कि उसे एक केस के मामले में बात करनी है. अधिवक्ता ने अपना परिचय देते हुए अपना नाम भी बताया. उसी समय युवती ने एक नंबर भी अधिवक्ता को दिया. अधिवक्ता का नंबर लेकर उसने हाय किया. उसी समय हाय करते ही उस पर एक वीडियो कॉल कर दिया. वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतें करने के साथ कपड़े उतारने लगी. उसी समय अधिवक्ता ने फोन काट दिया.
दो लाख की मांग की
शाम 8 बजे के करीब उसी नंबर से अधिवक्ता को कॉल किया गया और किसी लड़की के साथ फर्जी व अश्लील फोटो तैयार कर ब्लैकमेल करने की धमकी देने लगी. बदले में दो लाख रुपये फोन पे से मांगने लगी. जब अधिवक्ता ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी लड़की देने लगी.
पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
इसके बाद अधिवक्ता ने युवती का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया. इसके बाद युवती के द्वारा मैसेंजर पर धमकी दी जाने लगी. डरे-सहमे अधिवक्ता ने थाना एत्मादुद्दौला में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है.