ETV Bharat / briefs

फर्रुखाबाद: कोरोना संदिग्ध शिक्षक की मौत, शव रुकवाकर मेडिकल टीम ने लिया सैंपल

यूपी के फर्रुखाबाद में कोरोना संदिग्ध एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक की मौत हो गई. शिक्षक को तीन दिनों से खांसी, जुकाम और बुखार आ रहा था. परिजन उन्हें इलाज के लिए सैफई लेकर जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में उनकी मौत हो गई. फिलहाल स्वास्थ्य टीम ने कोरोना जांच के लिए सैंपल ले लिया है.

etv bharat
कोरोना संदिग्ध शिक्षक की मौत
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 7:53 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले के नया कोठा पार्चा मोहल्ले में कोरोना संदिग्ध एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक की मौत हो गई. बताया जाता है कि शिक्षक तीन दिनों से खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित थे. परिजन उन्हें इलाज के लिए सैफई लेकर जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. सभासद की शिकायत पर अंतिम संस्कार के लिये शव ले जाने से रोक कर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल लिया. फिलहाल मोहल्ले के लोग काफी सहमे हुए हैं.

हालत बिगड़ी देख जिला अस्पताल से सैफई किया रेफर
जानकारी के अनुसार कायमगंज के कान्वेंट स्कूल में कार्यरत 50 वर्षीय शिक्षक को तीन दिनों से बुखार आ रहा था. परिजन उनका इलाज झोलाछाप से करा रहे थे लेकिन शिक्षक की तबीयत ठीक न होता देख परिवार के लोग उन्हें लोहिया अस्पताल लेकर गए. शिक्षक की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सैफई के लिए रेफर कर दिया. सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में शिक्षक की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-'अनामिका' शुक्ला कांड: आरोपी सुप्रिया की मां ने कहा-मेरी बेटी को फंसाया गया

सभासद की आपत्ति पर स्वास्थ्य टीम ने लिया सैंपल
शिक्षक की संदिग्ध हालत में मौत की जानकारी होते ही मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पाकर सभासद विपुल शंकर दुबे ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली. परिवार के लोग शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने की तैयारी करने लगे. इस पर सभासद ने आपत्ति कर शव का कोरोना सैंपल लिए जाने की मांग की. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सैंपल लिया. तब जाकर परिजन शिक्षक के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए. नगर पालिका की टीम ने शिक्षक के घर को सैनेटाइज किया. वहीं स्वास्थ्य टीम के मुताबिक यदि शिक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो सभी परिजनों का सैंपल लिया जाएगा.

फर्रुखाबाद: जिले के नया कोठा पार्चा मोहल्ले में कोरोना संदिग्ध एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक की मौत हो गई. बताया जाता है कि शिक्षक तीन दिनों से खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित थे. परिजन उन्हें इलाज के लिए सैफई लेकर जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. सभासद की शिकायत पर अंतिम संस्कार के लिये शव ले जाने से रोक कर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल लिया. फिलहाल मोहल्ले के लोग काफी सहमे हुए हैं.

हालत बिगड़ी देख जिला अस्पताल से सैफई किया रेफर
जानकारी के अनुसार कायमगंज के कान्वेंट स्कूल में कार्यरत 50 वर्षीय शिक्षक को तीन दिनों से बुखार आ रहा था. परिजन उनका इलाज झोलाछाप से करा रहे थे लेकिन शिक्षक की तबीयत ठीक न होता देख परिवार के लोग उन्हें लोहिया अस्पताल लेकर गए. शिक्षक की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सैफई के लिए रेफर कर दिया. सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में शिक्षक की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-'अनामिका' शुक्ला कांड: आरोपी सुप्रिया की मां ने कहा-मेरी बेटी को फंसाया गया

सभासद की आपत्ति पर स्वास्थ्य टीम ने लिया सैंपल
शिक्षक की संदिग्ध हालत में मौत की जानकारी होते ही मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पाकर सभासद विपुल शंकर दुबे ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली. परिवार के लोग शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने की तैयारी करने लगे. इस पर सभासद ने आपत्ति कर शव का कोरोना सैंपल लिए जाने की मांग की. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सैंपल लिया. तब जाकर परिजन शिक्षक के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए. नगर पालिका की टीम ने शिक्षक के घर को सैनेटाइज किया. वहीं स्वास्थ्य टीम के मुताबिक यदि शिक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो सभी परिजनों का सैंपल लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.