अंबेडकरनगर: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले के अलग-अलग हिस्सों में मंगलवार को 8 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 47 पहुंच गई है. जबकि अब तक एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत भी हो चुकी है.
जिले में प्रवासी कामगारों के आगमन के बाद अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. खास बात यह है कि अभी तक जितने भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, सभी प्रवासी हैं. जिले में मंगलवार को 8 नए मरीज पाए गए हैं. इनमें भियांव और भीटी में एक मरीज ,कटेहरी क्षेत्र में दो मरीज और अकबरपुर क्षेत्र में 4 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-अंबेडकरनगर: शराब के दामों में बढ़ोतरी हो, तेल के दाम घटा दे सरकार
सीएमओ अशोक कुमार ने जिले में आठ नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि जिन इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं उन क्षेत्रों को संक्रमित क्षेत्र घोषित कर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है.