बस्ती: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. वहीं बुधवार शाम बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से आई रिपोर्ट में 7 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 147 पहुंच गई. इसके बाद जिला प्रशासन ने सभी पॉजिटिव मरीजों को लेवल-वन हॉस्पिटल मुंडेरवां के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करा दिया है.
दरअसल, इनमें से पांच मुंबई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए थे. इस ट्रेन में एक की मौत हो गई थी. बुधवार शाम को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से रिपोर्ट आने के बाद पुष्टि हुई कि मृतक भी कोरोना पॉजिटिव था और उसी बोगी में सफर कर रहे बाकी चारों भी संक्रमित हैं. इन सभी को ओपेक कैली में क्वारंटीन किया गया था. अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 147 पहुंच गई है. इनमें से 41 की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेजा जा चुका है. वहीं तीन की मौत हो चुकी है. फिलहाल अभी जिले में 103 एक्टिव केस हैं. इन सभी का लेवल-वन मुंडेरवां अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें-बस्ती में शौचालय बनाने के नाम पर लाखों का गबन, तिजोरी भर रहे अधिकारी
डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि हम लगातार बाहर से आ रहे लोगों की जांच करा रहे हैं, जिससे आंकड़े बढ़ रहे हैं. हालांकि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. हम लगातार जांच कराकर मरीजों का इलाज करा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 4838 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. इसमें से 4253 की रिपोर्ट आ चुकी है. जबकि 585 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.