आजमगढ़: मतदान करने पहुंचे मतदाताओं ने कहा कि देश में बढ़ रही बेरोजगारी, भ्रष्टाचार की समस्या और विकास के मुद्दे पर इस बार आजमगढ़ जनपद के वे मतदान करेंगे.
मतदाताओं ने कहा-
- हमें ऐसी सरकार चाहिए जो हमारी सीमाओं की सुरक्षा करने के साथ-साथ देश की रक्षा भी कर सके.
- इस बार सरकार का चयन राष्ट्रीय मुद्दे पर ही किया जाएगा.
बता दें कि आजमगढ़ जनपद की सदर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने जहां भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ को प्रत्याशी बनाया है. तो वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मैदान में हैं.