एटा: जिले में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एक ही परिवार के 6 सदस्यों ने जिला पंचायत सदस्य पद पर जीत दर्ज की है. जनपद में जिला पंचायत सदस्य की 30 सीटे हैं, जिनमें से 6 पर एक ही परिवार का कब्जा है. प्रशासन ने सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को बुधवार को जीत का प्रमाण पत्र दिया.
उत्तर प्रदेश के एटा जिले को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मामले में अतिसंवेदनशील माना जाता है. पिछले चुनावों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने इस बार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यहां चुनाव सम्पन्न कराए. एक-दो घटनाओं को छोड़कर चुनाव शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ.
यह भी पढ़ें: यूपी : भाजपा विधायक के आवास पर तोड़फोड़, बाल-बाल बची परिवार की जान
एक ही परिवार के 6 प्रत्याशी जीते
जिले में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता जुगेन्द्र सिंह यादव जो कि दो बार जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज रह चुके हैं, वहीं तीसरी बार भी उनकी जीत का रास्ता साफ नजर आ रहा है. 30 सीटों में से 15 सीटें समाजवादी पार्टी ने जीती हैं. जिसमें से 6 सीटों पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेन्द्र सिंह यादव के परिजनों ने जीत दर्ज की है, जिसमें जुगेन्द्र सिंह की पत्नी रेखा देवी, पुत्र वधू सोनी यादव और उनके तीन भतीजे प्रमोद यादव, विनोद यादव और विक्रांत यादव ने जीत दर्ज की है.
भाजपा को मिली हार
पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष जुगेन्द्र सिंह का कहना है कि ये सीटें हमने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आशीर्वाद और उनकी लोकप्रियता से जीती हैं. भाजपा के कुशासन और गलत नीतियों के चलते जनता में भारी आक्रोश था. जनता ने समाजवादी पार्टी पर विश्वास जताते हुए बीजेपी का सूपड़ा साफ कर कर दिया. पूरे जनपद में 3 सीटें भाजपा जीत पायी है. बाकी 25 सीटें समाजवादी पार्टी ने जीती हैं.