हरदोई: पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा ऑपरेशन क्लीन अभियान रंग लाता दिखाई दे रहा है. हरदोई में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस के धर पकड़ अभियान के दौरान पुलिस ने 14 फरार अभियुक्त और 39 वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने सभी 53 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र पुलिस के पहरे में नजर आ रहे हैं .पुलिस के धर पकड़ अभियान में पकड़े 14 फरार अपराधी थे, जबकि 39 लोग ऐसे हैं जो अपने मुकदमे की पेशी पर नहीं जा रहे थे और अदालत ने इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था.
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपराधियों के खिलाफ चलाए गए पुलिस अभियान में अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने फरार चल रहे 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया .वहीं 39 फरार वारंटीओं को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इन 53 अभियुक्तों की गिरफ्तारी से पुलिस का अभियान जहां रंग लाता दिख रहा है वहीं पुलिस ने भी अब राहत की सांस ली है. सामूहिक रूप से चलाए गए अभियान के दौरान गिरफ्तार 53 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है.