उन्नाव: बिहार थाना क्षेत्र में उन्नाव रायबरेली रोड पर उस समय हड़कंप मच गया जब टवेरा तेज गति होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन में सवार 5 लोगों की मौत हो गयी. वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. फिलहाल घायलों को सुमेरपुर सीएचसी में भर्ती करा दिया गया है. यहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
क्या है पूरी घटना-
- टवेर अनियंत्रित होकर उन्नाव रायबरेली रोड पर पलट गयी.
- वाहन में सवार 5 लोगों की मौत हो गई.
- वहीं 5 घायलों को सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह हादसा उन्नाव रायबरेली रोड पर बिहार थाना क्षेत्र में हुआ है. वाहन में सवार 5 लोगों की मौत हो गयी है. बाकी घायलों को सुमेरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. यहां उनका इलाज किया जा रहा है.
-माधव प्रसाद वर्मा, एसपी उन्नाव