बाराबंकी: जिले के रानीगंज गांव के निवासी छोटे लाल के परिवार में अब कमाने वाला कोई नहीं बचा है. छोटे लाल का बड़ा बेटा रमेश काल के गाल में समा गया. रमेश की शादी हो चुकी थी, उसकी दो बेटियां भी हैं. एक की उम्र लगभग 8 साल और दूसरे की सिर्फ 6 महीने है.
- 27 तारीख की शाम रानीगंज गांव के निवासी छोटे लाल और उनके परिवार के लिए कहर बन कर आई.
- छोटे लाल अपने तीन बेटों के साथ जहरीली शराब पी, जिसके बाद चारों की मौत हो गई.
- प्रशासन की लापरवाही ने एक परिवार की खुशी पर ग्रहण लगा दिया.
- छोटे लाल की पत्नी और उनकी मां ने कभी सोचा न होगा कि इस तरह से उनके जीते जी उनका बेटा और तीन पोते एक ही दिन में उनकी आंखों से ओझल हो जाएंगे.
- परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
- इस घटना से पूरा रानीगंज गांव सदमे में है और शायद इस पीढ़ी के लोग इस घटना को कभी भूल नहीं पाएंगे.