ETV Bharat / briefs

जहरीली शराब ने उजाड़ा पूरा परिवार, कोई नहीं बचा कमाने वाला - barabanki news

बाराबंकी के रानीगंज गांव में बेरहम कानून व्यवस्था ने एक पूरे परिवार को उजाड़ कर रख दिया है. एक के बाद एक लगातार हुई 4 मौतों ने पूरे परिवार को तहस नहस कर दिया. अब सिर्फ घर में जिंदा बचे लोगों में दो महिलाएं और तीन मासूम बच्चे रह गए हैं. बाकी सभी कमाने वाले जहरीली शराब की भेंट चढ़ गए.

जहरीली शराब से मौत
author img

By

Published : May 28, 2019, 7:07 PM IST

बाराबंकी: जिले के रानीगंज गांव के निवासी छोटे लाल के परिवार में अब कमाने वाला कोई नहीं बचा है. छोटे लाल का बड़ा बेटा रमेश काल के गाल में समा गया. रमेश की शादी हो चुकी थी, उसकी दो बेटियां भी हैं. एक की उम्र लगभग 8 साल और दूसरे की सिर्फ 6 महीने है.

जहरीली शराब से एक परिवार को 4 लोगों की मौत.
  • 27 तारीख की शाम रानीगंज गांव के निवासी छोटे लाल और उनके परिवार के लिए कहर बन कर आई.
  • छोटे लाल अपने तीन बेटों के साथ जहरीली शराब पी, जिसके बाद चारों की मौत हो गई.
  • प्रशासन की लापरवाही ने एक परिवार की खुशी पर ग्रहण लगा दिया.
  • छोटे लाल की पत्नी और उनकी मां ने कभी सोचा न होगा कि इस तरह से उनके जीते जी उनका बेटा और तीन पोते एक ही दिन में उनकी आंखों से ओझल हो जाएंगे.
  • परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
  • इस घटना से पूरा रानीगंज गांव सदमे में है और शायद इस पीढ़ी के लोग इस घटना को कभी भूल नहीं पाएंगे.

बाराबंकी: जिले के रानीगंज गांव के निवासी छोटे लाल के परिवार में अब कमाने वाला कोई नहीं बचा है. छोटे लाल का बड़ा बेटा रमेश काल के गाल में समा गया. रमेश की शादी हो चुकी थी, उसकी दो बेटियां भी हैं. एक की उम्र लगभग 8 साल और दूसरे की सिर्फ 6 महीने है.

जहरीली शराब से एक परिवार को 4 लोगों की मौत.
  • 27 तारीख की शाम रानीगंज गांव के निवासी छोटे लाल और उनके परिवार के लिए कहर बन कर आई.
  • छोटे लाल अपने तीन बेटों के साथ जहरीली शराब पी, जिसके बाद चारों की मौत हो गई.
  • प्रशासन की लापरवाही ने एक परिवार की खुशी पर ग्रहण लगा दिया.
  • छोटे लाल की पत्नी और उनकी मां ने कभी सोचा न होगा कि इस तरह से उनके जीते जी उनका बेटा और तीन पोते एक ही दिन में उनकी आंखों से ओझल हो जाएंगे.
  • परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
  • इस घटना से पूरा रानीगंज गांव सदमे में है और शायद इस पीढ़ी के लोग इस घटना को कभी भूल नहीं पाएंगे.
Intro: बाराबंकी, 28 मई । जिले के रानीगंज गांव के निवासी छोटेलाल ने कभी सोचा ना होगा कि इस तरह से उनके परिवार और उनका मौत से सरोकार होगा. छोटेलाल की पत्नी उनकी बहू और जिंदा बचे तीन मासूम नाबालिक बच्चों ने कभी सोचा भी न होगा कि उनके सर से पिता का साया और बड़े भाइयों का सहयोग एक झटके में उठ जाएगा. बेरहम व्यवस्था में बेरहम व्यवस्था ने एक भरे पूरे परिवार को उजाड़ कर रख दिया. जहरीली शराब में ऐसा कहर बरपाया की परिवार की आशाएं जमींदोज हो गई. छोटे लाल के परिवार में अब कमाने वाला कोई नहीं बचा. छोटे लाल का बड़ा बेटा रमेश काल के गाल में समा गया. रमेश की शादी हो चुकी थी, उसकी दो बेटियां भी हैं एक की उम्र लगभग 8 साल और दूसरे की महज लगभग 6 महीने हैं.


Body: सोमवार की सुबह जब छोटे लाल का परिवार अपने काम पर निकला था तो उसे यह पता भी नहीं था कि उनके और उनके तीन बेटों की यह आखिरी सुबह होगी. मृतक तीन भाइयों का छोटा भाई विकास अब घर में नाबालिक होते हुए भी सबसे ज्यादा उम्र का पुरुष है. इस घटना ने पूरे परिवार की चूले हिला दी हैं. प्रशासन की लापरवाही ने एक परिवार खुशी पर ग्रहण लगा दिया. ऐसा जख्म दिया है जो कभी भी भर नहीं सकता. छोटे लाल की पत्नी और उनकी मां ने कभी सोचा ना होगा ,कि इस तरह से उनके जीते जी उनका बेटा और तीन पोते ,एक ही दिन उनकी आंखों से ओझल हो जाएंगे. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है, जो किसी भी मुआवजे से पूरा नहीं किया जा सकता.
मृतक छोटे लाल का बड़ा बेटा रमेश भी इस घटना में अपनी जान गंवा चुका है और उसकी पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है .


Conclusion: 27 तारीख की शाम बाराबंकी जिले के रामनगर के रानीगंज गांव के , छोटे लाल और उनके परिवार के लिए ऐसा कहर बन कर आई कि खुद छोटेलाल और उनके तीन बेटों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ गया .और पीछे उनके परिवार को इतना बड़ा सदमा और दुख दे गया कि, जिसे उनका परिवार जीते जी कभी भूल नहीं पाएगा. इस घटना से पूरा रानीगंज गांव सदमे में है, और शायद इस पीढ़ी के लोग इस घटना को कभी भूल नहीं पाएंगे.





bite

1- मृतक रमेश की पत्नी.

note- मृतक रमेश छोटे लाल के बड़े पुत्र हैं जिनकी जहरीली शराब दुर्घटना में अपने पिता और दो छोटे भाइयों के साथ मृत्यु हो चुकी.



रिपोर्ट- आलोक कुमार शुक्ला , रिपोर्टर  बाराबंकी 9628 4769 07
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.