जौनपुर: बुधवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 32 वीं पुण्यतिथि सिंचाई विभाग स्थित डाक बंगले में मनाई गई. जिसमें राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. वहीं लोगों ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की मनाई गई 32 वीं पुण्यतिथि
- जिले के लाइन बाजार थाना स्थित सिंचाई विभाग के डाक बंगले पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के जिला अध्यक्ष सतेंद्र सिंह के नेतृत्व में 32 वीं पुण्यतिथि मनाई गई.
- जिसमें चौधरी चरण सिंह द्वारा किसानों के लिए किए गए कार्यों की सराहना की गई.
- वहीं लोगों ने अपना जीवन चौधरी चरण सिंह के मार्गों पर चलने के लिए संकल्प लिया .
- कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रालोद के जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने अपना जीवन किसानों और गरीबों के लिए समर्पित किया.
किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की 32वीं पुण्यतिथि हम लोगों ने सिंचाई विभाग स्थित डाक बंगले में मनाई है. हम लोग चौधरी चरण सिंह के विचारों पर चलने के लिए संकल्पबद्ध हैं.
सतेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय लोकदल पार्टी