बुलंदशहर: जिले में पिछले दिनों ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से हुई लाखों की लूट की घटना का थाना नरोरा पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया हैै. पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके कब्जे से लूटी गई रकम में से 4 लाख 35 हजार रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं. लगभग पौने 6 लाख रुपये की लूट की गई थी. अभी अन्य दो साथियों की तलाश जारी है.
19 जून को बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक विनोद कुमार से कुछ अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर 5 लाख 70 हजार की लूट की थी. इस मामले में पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक लूट की घटना करने के बाद लुटेरे जिले की सीमा के बाहर चले गए थे. आरोपी पैसा बेलोंन गांव के जंगल में छिपाकर चले गए थे. पुलिस के मुताबिक यह लोग अपना हिस्सा बांटने बुलंदशहर के नरोरा थाना क्षेत्र के बेलोंन गांव में आए हुए थे. इस बारे में पुलिस को सूचना मिली. पुलिस ने रकम के साथ तीनों को धर दबोचा, जबकि दो लोग अपना हिस्सा लेकर फरार हो गए. पकडे़ गए लुटेरों के नाम लेखपाल उर्फ अंशुल, सागर और पुनीत है.
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कुल 5 लाख 70 हजार रुपये पीड़ित के बैग में रखे हुए थे, जबकि 8 हजार रुपये की राशि पीड़ित की जेब में थी. उन्होंने बताया कि इस लूट की घटना को लेकर उन्होंने एसपी क्राइम शिवराम यादव, एसपी देहात हरेंद्र कुमार के निर्देशन में टीम लगातार इस पर कार्य कर रही थी. आज इन शातिर लुटेरों को पकड़ने में कामयाबी हाथ लगी है. एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए लुटेरे शातिर अपराधी हैं, जोकि अलीगढ़ जनपद के रहने वाले हैं. सभी पर अलीगढ़ और बुलंदशहर जिले में आपराधिक वारदातों के मुकदमे दर्ज हैं.