लखनऊ: कोरोना वायरस की चाल धीमी पड़ रही है. शुक्रवार को मरीजों की संख्या व मौत के मामलों में कमी आई है. 286 लोग वायरस की चपेट में आए हैं. 54 दिन बाद 300 से कम लोग संक्रमित हुए हैं. 27 मार्च को 273 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जबकि 26 मार्च को 347 लोग वायरस की चपेट में आए थे. वहीं, केजीएमयू में ब्लैक फंगस के भर्ती 23 मरीजों में छह का ऑपरेशन किया गया.
यह भी पढ़ें: 21 दिनों में राज्य में कोरोना मरीजों में 68 फीसदी की गिरावट आई
कोविड अस्पतालों में बेड खाली
राजधानी में संक्रमितों की संख्या के साथ मरीजों की मौत में भी कमी आई है. 12 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा. सक्रिय मरीजों की संख्या भी कम हो रही है. 6631 सक्रिय मरीज हैं. 70 फीसदी से ज्यादा कोविड अस्पतालों में बेड खाली हैं. इससे मरीजों की भर्ती आसान से हो रही है.
1046 संक्रमितों ने कोरोना को दी मात
कोरोना पॉजिटिव से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या बढ़ रही है. तीन गुना कोरोना मरीजों ने वायरस को मात दी है. 1046 संक्रमितों ने बीमारी को मात दी है. इसमें निरालानगर निवासी 88 वर्षीय सरस्वती देवी मिश्र भी शामिल हैं. उनको 23 अप्रैल को बुखार आया. 29 को रिपोर्ट पॉजिटिव आई. होम आइसोलेशन में रहकर बीमारी को मात देने में कामयाबी हासिल की है.