लखनऊ: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के साथ ही साथ राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. संक्रमण के रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं बुधवार को 22 इलाके कंटेनमेंट जोन में शामिल कर दिए गए. इससे राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 69 पहुंच गई है.
22 नए इलाके बने कंटेनमेंट जोन
लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आए दिन राजधानी के अलग-अलग इलाकों से कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो रही है. वहीं जिस क्षेत्र से कोरोना के केस मिल रहे हैं, उन्हें कंटेनमेंट और बफर जोन में शामिल किया जा रहा है. बुधवार को भी राजधानी में कोरोना के 64 नए मामले सामने आए. इससे 22 नए इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
ये हैं नए कंटेनमेंट जोन
नए कंटेनमेंट जोन में सेक्टर- सी एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड, पलटन छावनी मड़ियांव, मौलवी गंज, सी-2031 इंदिरा नगर, सेक्टर 17 इंदिरा नगर, 25/16 इंदिरा नगर, राजीव नगर तेलीबाग, त्रिनिटी स्क्वायर महानगर ), ब्लंट स्क्वेयर मवैय्या, डीएवी इंटर कॉलेज नाका, 182/ 2 मशक गंज वजीरगंज, गौतम पल्ली- आलमबाग, आशियाना के दो इलाके, गाजीपुर, कल्याणपुर गुडंबा, आशा अपार्टमेंट महानगर, कसमंडी मलिहाबाद, रजनी खंड- आशियाना, शारदा नगर- बंगला बाजार आशियाना, एल्डिको कॉलोनी पीजीआई क्षेत्र और कृष्णा पल्ली- आलमबाग के क्षेत्रों को शामिल किया गया है.
बता दें कि मंगलवार तक राजधानी में 43 कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे. बुधवार को 22 नए कंटेनमेंट जोन शामिल होने के बाद राजधानी में कुल 69 कंटेनमेंट जोन बन गए हैं.