बुलन्दशहर: जनपद में कोरोना संक्रमण के 20 और नए मामले सामने आए हैं. इस प्रकार से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 310 पहुंच गई है, जबकि वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 184 है. वहीं इस जानलेवा महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 11 हो गई है.
जिले में शुक्रवार को कोरोना बम फूट पड़ा. एक दिन में 20 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग खासा परेशान है. एसीएमओ रोहताश यादव ने 20 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि तीन नए मामले सिकंदराबाद नगर, आठ गुलावठी नगर और पांच स्याना तहसील क्षेत्र, जबकि चार संक्रमित जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में पाए गए हैं.
कोविड अस्पताल में भर्ती कराए गए मरीज
एसीएमओ रोहताश यादव ने बताया कि एहतियात बरतते हुए सभी मरीजों को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है. इनमें से तीन को जेपी चिट्टा L-1 हॉस्पिटल और 15 मरीजों को वीआईआईटी L-1 एक्सटेंशन में इलाज के लिए भर्ती किया गया है, जबकि एक मरीज को मेरठ के कोविड अस्पताल में भेजा गया है. इसके अलावा एक मरीज को सरस्वती मेडिकल कॉलेज हापुड़ इलाज के लिए भेजा गया है. जिले में कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर अब 310 पहुंच गई है. अब तक 115 लोग स्वस्थ होकर कोविड अस्पताल से घर जा चुके हैं.