लखनऊ: राजधानी के पारा कोतवाली क्षेत्र के हंसखेड़ा में लखनऊ सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पश्चिम विधानसभा क्षेत्र विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव के लापता होने का पोस्टर लगा दिया गया. पोस्टर लगने की सूचना मिलते ही नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने पारा थाना में मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि सपा कार्यकर्ता समीर खान और जय सिंह यादव ने हंसखेड़ा क्षेत्र में जगह-जगह पोस्टर लगाए थे. मिली जानकारी के अनुसार नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने तालकटोरा व पारा समेत कई थानों में तहरीर दी है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10:54_up-luc-02-poster-sansad-vidhyak-pic-up10069_30052020224809_3005f_03445_967.jpg)
भाजपा कार्यकर्ता विजय शुक्ला का आरोप है कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रक्षामंत्री और विधायक को जनता की नजर में अपमानित करने की नियत से लापता होने के पोस्टर लगाए हैं. मामला तूल पकड़ता देख पारा पुलिस ने हंसखेड़ा निवासी जयसिंह यादव और काशीराम कॉलोनी निवासी समीर खान को गिरफ्तार कर लिया है. सपा कार्यकर्ता की गिरफ्तारी होने की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ पारा कोतवाली पर इकट्ठा हो गई.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10:55_up-luc-02-poster-sansad-vidhyak-pic-up10069_30052020224813_3005f_03445_870.jpg)
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10:54_up-luc-02-poster-sansad-vidhyak-pic-up10069_30052020224813_3005f_03445_979.jpg)
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में हीट स्ट्रोक से मरे थे चमगादड़