इटावा: जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने जिले के दो पुलिसकर्मियों को उनके गलत आचरण एवं अनुशासनहीनता के कारण तत्काल पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया है.
यह भी पढ़ें: युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, बताया ये कारण
लंबे समय से अवकाश पर चल रहे थे हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने जिले के दो पुलिसकर्मियों को उनके गलत आचरण एवं अनुशासनहीनता का दोषी पाये जाने के कारण तत्काल पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया है. एसएसपी ने बताया कि जिले में तैनात आरक्षी विसेन्द्र कुमार यादव कांस्टेबल-906 पुलिस सेवा से 375 दिवस अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने एवं जनपद बनारस में तैनाती के दौरान गो मांस तस्करों का सहयोग करने के संबंध में दोषी पाए गए हैं. इसकी वजह से उनको सेवा से बर्खास्त किया गया है. इसी तरह हेड कॉन्स्टेबल ज्ञानेन्द्र प्रकाश द्विवेदी को 27 दिसम्बर 2016 से अनाधिकृत रूप से पुलिस सेवा से अनुपस्थित रहने के कारण बर्खास्त किया गया है. दोनों पर विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है.