मेरठ: कोरोना महामारी के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से लाखों की संख्या मेंं प्रवासी श्रमिक अपने जिलों में लौटे हैं. घर वापस लौटे प्रवासी श्रमिकों को शासन के निर्देश पर रोजगार मेला लगाकर रोजगार दिया जा रहा है. मेरठ जिले में बुधवार को तहसील स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें पहले दिन 160 प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया. यह रोजगार मेला गुरुवार को भी तहसील स्तर पर आयोजित किया जाएगा.
बुधवार को जिले की तीनों तहसील मेरठ, मवाना और सरधना में सुबह 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी और स्थानीय श्रमिक रोजगार मेले में साक्षात्कार देने के लिए पहुंचे. रोजगार मेले में पहुंचे प्रवासी श्रमिकों का यहां मौजूद नियोजकों ने साक्षात्कार लिया. साक्षात्कार के बाद रोजगार मेले में आयी विभिन्न संस्थाओं और कंपनियों ने 160 प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया. वहीं रोजगार पाकर श्रमिक खुश नजर आए.
प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार मेले का आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय ने किया. क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक टीएन तिवारी के मुताबिक गुरुवार को भी यह रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. इसके माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में नियोजक साक्षात्कार के माध्यम से प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने का काम करेंगे. सहायक निदेशक का कहना है कि आगे भी इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन कर पात्र श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं. सरकार की मंशा है कि कोई भी कामगार खाली न रहे. दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा के तहत भी रोजगार दिया गया है. इसी कड़ी में अब रोजगार मेले का आयोजन कर प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन कर रहा है.