बलिया: जिले में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग को मिली रिपोर्ट के अनुसार 16 नये कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 30 एक्टिव केस हो गए हैं. जिनमें से 14 पहले से ही एल-1 हॉस्पिटल बसंतपुर में आइसोलेट है. जनपद में नये कोरोना मरीजों के आधार पर 10 कंटेनमेंट जोन और बना दिए गए हैं.
जिले में सोमवार को एक साथ 16 नये कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया. इन कोविड-19 के मरीजों में 10 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक की आयु के लोग हैं. जो बाहर से आए हुए है. जिला प्रशासन अब इनके संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रेस कर रहा है.
इसे भी पढ़ें-बलिया: खाली प्लॉट में कचरा फेंकने पर लहराए तमंचे, एक गिरफ्तार
जिलाधिकारी ने बताया कि दुबहर ब्लॉक के ओझवलिया गांव में चार, बांसडीह तहसील के केवड़ा में दो, डिहवा और बिसौली में भी दो-दो कोरोना केस मिले हैं. जबकि 6 अन्य गावों में एक-एक पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इन सभी को एल-1 हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है.