कासगंज: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने कासगंज में 140 मतदान केंद्र और 248 बूथ संवेदनशील घोषित किए हैं. इसके चलते इन सभी बूथों पर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी.
डीएम चन्द्रप्रकाश सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि कासगंज में अतिसंवेदनशील बूथों पर प्रशासन की पैनी नजर है. इन सभी बूथों पर माइक्रो ऑब्जर्वर और वीडियो कैमरे लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी.
कासगंज विधानसभा में 79 मतदान केंद्र और 136 मतदेय स्थल है. वहीं अमापुर में 30 मतदान केंद्र, 50 मतदेय स्थल और पटियाली में 31 मतदान केंद्र, 62 मतदेय स्थल अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं.