हरदोई : जिले के थाना हरियावा इलाके के कटघरा गांव क्षेत्र में अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंची टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया. काफी देर तक हंगामा होता रहा. कोतवाल, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को खदेड़ा. कोतवाल श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि चार लोगों को हिरासत में लिया गया है.
बुधवार की देर शाम नगर पालिका की टीम के साथ पुलिस अवैध अतिक्रमण को तोड़ने के लिए पहुंची थी. इस दौरान मकान मालिक और दुकान मालिक ने कुछ समय मांगा. लेकिन अतिक्रमण हटाने गई टीम ने उनकी एक नहीं सुनी और दुकान को तोड़ दिया.
हरदोई में अतिक्रमण की शिकायत पर पुलिस और प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने गई थी जहां अतिक्रमणकारियों ने इसका विरोध किया जब टीम वापस लौट रही थी. तभी अतिक्रमणकारियों ने टीम पर पथराव कर दिया हालांकि इस पथराव में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. लेकिन अतिक्रमणकारियों के इस दुस्साहस के बाद पुलिस ने एक नामजद समेत कई अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और राजस्व टीम पर पथराव का यह मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के थाना हरियावा इलाके के कटघरा गांव का है. जहां सुरेंद्र नाम के व्यक्ति ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण होने की शिकायत एसडीएम से की थी. एसडीएम ने उस पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे. जिसके चलते लेखपाल कानूनगो और इलाकाई पुलिस अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर गई थी. जहां ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो पुलिस और राजस्व टीम ने उन्हें समझाने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीण कुछ भी मानने को तैयार नहीं थे. लिहाजा राजस्व टीम और पुलिस की ग्रामीणों से हुई तकरार के बाद अतिक्रमण हटाने गई टीम वापस लौट रही थी कि तभी ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. हालांकि ग्रामीणों के द्वारा किए गए पथराव में कोई हताहत नहीं हुआ पुलिस ने इस मामले में गांव निवासी राकेश सहित 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर और मामले की जांच शुरू कर दी है.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि अतिक्रमण हटाने गई टीम पर गांव वालों ने पथराव किया था हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन यह नियमों का उल्लंघन है लिहाजा इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और प्रभावी कार्यवाही की जा रही है.