झांसी: केरला एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान हुए चार यात्रियों की मौत के मामले पर ईटीवी भारत ने रेलवे प्रशासन से बातचीत की. इस दौरान उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के जन सम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ये यात्री केरला एक्सप्रेस से कोयम्बटूर की ओर जा रहे थे. तभी झांसी कंट्रोल को सूचना मिली कि यात्री गंभीर अवस्था में कोच में हैं.
झांसी मंडल के जन सम्पर्क अधिकारी ने बताया-
- डॉक्टर ने चेक करने के बाद तीनों यात्रियों को मृत किया घोषित.
- एक महिला हालात गंभीर होने पर भेजा गया अस्पताल.
- महिला ने इलाज के दौरान तोड़ा दम.
- सभी यात्री टूर पर थे.
- उनका 50 से 60 लोगों का था समूह.
- आगरा से कोयम्बटूर सभी यात्री घूमने आये थे.
''सभी यात्रियों की उम्र 70 से 87 साल के बीच हैं. मृतकों की उम्र 74, 87, 79 और 78 साल है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण बताया जा सकेगा. रेलवे कर्मियों के सहयोग से शवों को उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है.''
मनोज कुमार सिंह, जन सम्पर्क अधिकारी, रेलवे