लखनऊ: बुधवार रात नगराम थाना क्षेत्र में शादी समारोह से लौट रही पिकअप वैन इंदिरा नहर में गिर गई थी. वैन में कुल 29 लोग सवार थे, जिनमें से 7 मासूम बच्चे काल के गाल में समा गए. इस हादसे में मरने वालों की संख्या ज्यादा भी हो सकती थी, लेकिन 12 साल के बहादुर अशोक ने 5 बच्चों को सकुशल बचा लिया.
बचपन की तैराकी आई काम
ईटीवी भारत से बातचीत में अशोक ने बताया कि बचपन से ही उसको तैराकी का शौक रहा है. इसकी वजह से हादसे के बाद उसने हिम्मत के साथ डूब रहे बच्चों की जान बचाई. अशोक कक्षा आठ में पढ़ने वाला छात्र है, जो बचपन से ही गांव के तालाब व नहर में मछलियां पकड़ता था. उसकी इसी कुशलता के चलते बच्चों की जान बच पाई.
परिजनों ने की इनाम की मांग
उसी पिकअप वैन में सवार अन्य बच्चों से जब बात की गई तो उन्होंने भी बताया कि किस बहादुरी के साथ अशोक ने उन्हें बीच धार से किनारे तक छोड़ने में मदद की. बच्चों का कहना था कि जब वह डूबने लगे तो अशोक ने उनको सहारा दिया और नहर के किनारे तक छोड़ा, जिसके बाद उनको बाहर निकाला गया. वहीं पीड़ित बच्चों के माता-पिता का कहना है कि अशोक को उसकी बहादुरी के लिए सरकार की ओर से इनाम दिया जाना चाहिए.