मुरादाबाद: जनपद के नागफनी थाना प्रभारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा गया. शनिवार को 12 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसमें नागफनी थाना प्रभारी भी शामिल थे. पुलिसकर्मियों में संक्रमण की आशंका के चलते रविवार को जनपद के विभिन्न थानों में तैनात पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य जांच कर सैंपल लिए गए.
एक ही परिवार के 9 लोग कोरोना संक्रमित
जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को 12 और नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित नजर आ रहा है. शनिवार को सामने आए मरीजों में एक ही परिवार के 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जांच रिपोर्ट में जनपद के नागफनी थाना प्रभारी में भी कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. थाना प्रभारी के पॉजिटिव आने के बाद सम्पर्क में रहे पुलिसकर्मियों में हड़कंप की स्थिति है. सुबह से स्वास्थ्य विभाग थाना प्रभारी के संपर्क में रहने वाले पुलिसकर्मियों की जांच कर उनके सैंपल जांच के लिए भेज गए हैं.
संक्रमित थाना प्रभारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस प्रकार से अब तक कुल 262 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि 12 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा शनिवार को ही एक 17 दिन के नवजात बच्चे की मौत कोरोना से हुई है.