मुंबई: मुंबई के एंटॉप हिल इलाके से एक मकान गिरने की खबर है. मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. यहां रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अबतक 10 लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है.
एंटॉप हिल इलाके में ढहे घर से मलबा हटाया जा रहा है. हादसे में 10 लोगों को बचाया जा चुका है. बाकियों की तलाश जारी है. वहीं, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. लगातार राहत और बचाव कार्य जारी है.
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एन्टोप हिल इलाके के जय महाराष्ट्र नगर में एक मकान सुबह करीब आठ बजकर 10 मिनट पर ढह गया.
अधिकारी ने कहा कि मौके पर दमकल की चार गाड़ियां, एक बचाव वैन और अन्य उपकरण भेजे गए। जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस और अन्य कर्मी भी पहुंचे.
अधिकारी ने कहा, ध्वस्त हुए मकान के मलबे से सात लोगों को बचाया गया। घायलों को पास के सियोन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जो स्थानीय निकाय द्वारा संचालित है।” उन्होंने कहा कि घायलों की हालत के बारे में अभी विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हुई है.
पिछले कई दिनों से मुंबई के कई इलाकों से इमारत के गिरने, आग लगने की घटनाएं निकल कर सामने आ रही है.
बता दें कि, 5 नवंबर को महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई कस्बे में 12 मंजिला इमारत में आग लगने के बाद 60 से ज्यादा लोगों को उसमें से सुरक्षित बाहर निकाला गया था.
स्थानीय अधिकारी ने बताया कि आग पर जल्दी ही काबू पा लिया गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था.
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण अपराह्न करीब 3:30 बजे आठवीं मंजिल के गलियारे में लगी थी.
उन्होंने बताया कि उस फ्लोर पर स्थित एक फ्लैट के निवासियों ने जब दरवाजा खोला तब आग मकान के भीतर फैल गयी और धुआं ऊपरी मंजिल पर भी फैल गया था.
उन्होंने कहा कि फ्लैट के लोग तुरंत बाहर निकल आए लेकिन मकान पूरी तरह बर्बाद हो गया था.