लखनऊ : जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले में 37 जवानों की शहादत के बाद पीएम मोदी ने अपने सभी राजनैतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. पीएम की झांसी में शुक्रवार को जनसभा थी और डिफेंस कॉरिडोर सहित कई योजनाओं का उन्हे शुभारंभ करना था. वहीं अमित शाह ने भी अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.
पुलवामा अटैक के बाद सुरक्षा मामलों पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमिटी की अहम बैठक शुरू हो चुकी है. प्रधानमंत्री कार्यलय में होने वाली इस बैठक में पीएम के अलावा, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और विदेश मंत्री शामिल होंगे.