ETV Bharat / state

बलरामपुर ब्लास्ट मामले में 5 पुलिसकर्मी निलंबित - blast in balrampur

balrampur news
लाइसेंसी पटाखा व्यवसायी के मकान में हुआ था धमाका.
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 12:00 PM IST

Updated : Sep 8, 2020, 3:43 PM IST

11:46 September 08

बलरामपुर ब्लास्ट मामला: एसपी ने पांच पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

लाइसेंसी पटाखा व्यवसायी के मकान में हुआ था धमाका.

बलरामपुर: शहर में बीते सोमवार को घर में हुए विस्फोट मामले में पुलिस कप्तान देवरंजन वर्मा ने बड़ी कार्रवाई है. उन्होंने प्रारंभिक जांच के बाद पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. ये कार्रवाई LIU बीट प्रभारी सरताज मिश्र, आरक्षी अवधेश चौरसिया, बलुआ चौकी इंचार्ज शैलेंद्र कुमार यादव और दो BPO पर हुई है. वहीं सीओ सिटी मनोज यादव, नगर कोतवाल राजित राम और LIU इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. एक सप्ताह के भीतर एएसपी अरविंद मिश्र जांच रिपोर्ट देंगे. 

दरअसल, सोमवार की सुबह तेज धमाके के साथ पूरा बलरामपुर शहर दहल उठा था. यह धमाका कोतवाली नगर क्षेत्र के गदुरहवा मोहल्ले के रहने वाले मोहम्मद रजा के घर में हुआ था. धमाका इतना तेज था कि मोहम्मद रजा के आसपास के करीब 6 मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे, जबकि कई मकानों में दरारें आ गईं थी. इस मामले में पहले पुलिस ने सिलेंडर से विस्फोट होने की कहानी मीडिया को बताई, लेकिन धमाके की तीव्रता अधिक होने और मीडिया में खबरें आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने अपने ही बयान को पलटते हुए उसे बारूद का धमाका बताया था.

लाइसेंसी पटाखा व्यवसायी के मकान में हुआ था धमाका
पुलिस अधीक्षक की जांच में पता चला है, मोहम्मद रजा व उसका भाई अकरम एक ही घर में रहते थे. अकरम लाइसेंसी पटाखा व्यवसायी है, जिसने शहर के बाहर बिजलीपुर गांव में पटाखे का गोदाम दिखाकर लाइसेंस ले रखा था, लेकिन अवैध तरीके से पटाखे का भंडारण शहरी क्षेत्र के गदुरहवा मोहल्ले स्थित अपने मकान में कर रखा था, जिससे यह धमाका हुआ. इस धमाके में एक 16 साल के लड़के की मौत हो गई थी, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं थी. जांच का जिम्मा ASP अरविंद मिश्रा को सौंपा गया है.

11:46 September 08

बलरामपुर ब्लास्ट मामला: एसपी ने पांच पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

लाइसेंसी पटाखा व्यवसायी के मकान में हुआ था धमाका.

बलरामपुर: शहर में बीते सोमवार को घर में हुए विस्फोट मामले में पुलिस कप्तान देवरंजन वर्मा ने बड़ी कार्रवाई है. उन्होंने प्रारंभिक जांच के बाद पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. ये कार्रवाई LIU बीट प्रभारी सरताज मिश्र, आरक्षी अवधेश चौरसिया, बलुआ चौकी इंचार्ज शैलेंद्र कुमार यादव और दो BPO पर हुई है. वहीं सीओ सिटी मनोज यादव, नगर कोतवाल राजित राम और LIU इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. एक सप्ताह के भीतर एएसपी अरविंद मिश्र जांच रिपोर्ट देंगे. 

दरअसल, सोमवार की सुबह तेज धमाके के साथ पूरा बलरामपुर शहर दहल उठा था. यह धमाका कोतवाली नगर क्षेत्र के गदुरहवा मोहल्ले के रहने वाले मोहम्मद रजा के घर में हुआ था. धमाका इतना तेज था कि मोहम्मद रजा के आसपास के करीब 6 मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे, जबकि कई मकानों में दरारें आ गईं थी. इस मामले में पहले पुलिस ने सिलेंडर से विस्फोट होने की कहानी मीडिया को बताई, लेकिन धमाके की तीव्रता अधिक होने और मीडिया में खबरें आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने अपने ही बयान को पलटते हुए उसे बारूद का धमाका बताया था.

लाइसेंसी पटाखा व्यवसायी के मकान में हुआ था धमाका
पुलिस अधीक्षक की जांच में पता चला है, मोहम्मद रजा व उसका भाई अकरम एक ही घर में रहते थे. अकरम लाइसेंसी पटाखा व्यवसायी है, जिसने शहर के बाहर बिजलीपुर गांव में पटाखे का गोदाम दिखाकर लाइसेंस ले रखा था, लेकिन अवैध तरीके से पटाखे का भंडारण शहरी क्षेत्र के गदुरहवा मोहल्ले स्थित अपने मकान में कर रखा था, जिससे यह धमाका हुआ. इस धमाके में एक 16 साल के लड़के की मौत हो गई थी, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं थी. जांच का जिम्मा ASP अरविंद मिश्रा को सौंपा गया है.

Last Updated : Sep 8, 2020, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.