ETV Bharat / state

बागपत: जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत

जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत
जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 9:10 AM IST

Updated : Sep 18, 2020, 1:29 PM IST

09:04 September 10

यूपी के बागपत के चांदीनगर थाना क्षेत्र के चमरावल गांव में जहरीली शराब पीने से कुल 5 लोगों की मौत हो गई. यहां बुधवार को 4 व्यक्तियों की मौत भी जहरीली शराब पीने की वजह से हो गई थी. इसके बाद आज फिर एक व्यक्ति की मौत जहरीली शराब की वजह से हो गई. जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत

बागपत: जिले के थाना चांदीनगर क्षेत्र में 24 घण्टे में जहरीली शराब पीने से हुई 5 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में हाहाकार मचा हुआ है. घटना की सूचना के बाद गांव में जिले के तमाम अधिकारी पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटे हुए हैं.  ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में जहरीली शराब का कारोबार चल रहा है. इसकी शिकायत के बाद भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. वहीं मौके पर पहुंची जिले की डीएम और एएसपी ने मृतक का अंतिम संस्कार करने श्मशान पहुंचे लोगों ने रोक लिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इसे लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा भी किया.  

जहरीली शराब बनी काल 

मामला थाना चांदीनगर क्षेत्र का है, यहां गुरुवार को गांव चमरावल निवासी श्यामलाल की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई. इस घटना से श्यामलाल के परिजनों में गम का माहौल है. बता दें कि बुधवार को इसी गांव के चार लोगों इस्लामुद्दीन, सुक्कन, बल्लू और शिवकुमार सिंह की मौत जहरीली शराब की वजह से हो गई थी. हालांकि बाद में जानकारी हुई कि शिवकुमार सिंह पहले से बीमार थे. आज जहरीली शराब की वजह से हुई श्यामलाल की मौत के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. इसके बाद जिले के तमाम अधिकारी गांव पहुंचकर पूरे मामले की तफ्तीश में जुटे हुए हैं.  

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

जहरीली शराब पीने से मौत की सूचना के बाद जिले की डीएम व एएसपी भी चमरावल गांव पहुंची. उन्होंने शव का अंतिम संस्कार कर रहे लोगों को रोका और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.  

क्या बोले मृतकों के परिजन

इस्लामुद्दीन के परिजनों ने बताया कि वह मंगलवार की शाम गांव से शराब लाकर पीकर सो गया था. सुबह उठने के इसकी तबीयत अचानक से खराब हो गई थी. इसके बाद अस्पताल ले जाते वक्त अचानक से उसके मुंह से झाग आने लगा और डॉक्टर के पास पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई .

वहीं सुक्कन के परिजनों ने बताया कि वह कल दोपहर को शराब लेकर आया था. जैसे ही उसने शराब पिया अचानक से उसकी तबियत खराब हो गई और उसके मुंह से झाग निकलने लगा. आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल लेकर जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.  

मृतक बबलू के परिजनों ने बताया कि मंगलवार को गांव से शराब खरीदकर पीने के बाद उन्हें खून की उल्टियां होने लगी और कल जब उन्हें डॉक्टर के यहां लेकर जा रहे थे तो उन्होंने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया.  

जिस वक्त अधिकारी गांव में पहुंचे, तब श्यामलाल का अंतिम संस्कार करने की सूचना मिली. इसके बाद उन्हें अंतिम संस्कार करने से रोककर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया गया है.  
-मनीष कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक

09:04 September 10

यूपी के बागपत के चांदीनगर थाना क्षेत्र के चमरावल गांव में जहरीली शराब पीने से कुल 5 लोगों की मौत हो गई. यहां बुधवार को 4 व्यक्तियों की मौत भी जहरीली शराब पीने की वजह से हो गई थी. इसके बाद आज फिर एक व्यक्ति की मौत जहरीली शराब की वजह से हो गई. जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत

बागपत: जिले के थाना चांदीनगर क्षेत्र में 24 घण्टे में जहरीली शराब पीने से हुई 5 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में हाहाकार मचा हुआ है. घटना की सूचना के बाद गांव में जिले के तमाम अधिकारी पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटे हुए हैं.  ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में जहरीली शराब का कारोबार चल रहा है. इसकी शिकायत के बाद भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. वहीं मौके पर पहुंची जिले की डीएम और एएसपी ने मृतक का अंतिम संस्कार करने श्मशान पहुंचे लोगों ने रोक लिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इसे लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा भी किया.  

जहरीली शराब बनी काल 

मामला थाना चांदीनगर क्षेत्र का है, यहां गुरुवार को गांव चमरावल निवासी श्यामलाल की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई. इस घटना से श्यामलाल के परिजनों में गम का माहौल है. बता दें कि बुधवार को इसी गांव के चार लोगों इस्लामुद्दीन, सुक्कन, बल्लू और शिवकुमार सिंह की मौत जहरीली शराब की वजह से हो गई थी. हालांकि बाद में जानकारी हुई कि शिवकुमार सिंह पहले से बीमार थे. आज जहरीली शराब की वजह से हुई श्यामलाल की मौत के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. इसके बाद जिले के तमाम अधिकारी गांव पहुंचकर पूरे मामले की तफ्तीश में जुटे हुए हैं.  

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

जहरीली शराब पीने से मौत की सूचना के बाद जिले की डीएम व एएसपी भी चमरावल गांव पहुंची. उन्होंने शव का अंतिम संस्कार कर रहे लोगों को रोका और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.  

क्या बोले मृतकों के परिजन

इस्लामुद्दीन के परिजनों ने बताया कि वह मंगलवार की शाम गांव से शराब लाकर पीकर सो गया था. सुबह उठने के इसकी तबीयत अचानक से खराब हो गई थी. इसके बाद अस्पताल ले जाते वक्त अचानक से उसके मुंह से झाग आने लगा और डॉक्टर के पास पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई .

वहीं सुक्कन के परिजनों ने बताया कि वह कल दोपहर को शराब लेकर आया था. जैसे ही उसने शराब पिया अचानक से उसकी तबियत खराब हो गई और उसके मुंह से झाग निकलने लगा. आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल लेकर जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.  

मृतक बबलू के परिजनों ने बताया कि मंगलवार को गांव से शराब खरीदकर पीने के बाद उन्हें खून की उल्टियां होने लगी और कल जब उन्हें डॉक्टर के यहां लेकर जा रहे थे तो उन्होंने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया.  

जिस वक्त अधिकारी गांव में पहुंचे, तब श्यामलाल का अंतिम संस्कार करने की सूचना मिली. इसके बाद उन्हें अंतिम संस्कार करने से रोककर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया गया है.  
-मनीष कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 18, 2020, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.