ETV Bharat / breaking-news

यूपी में मिले कोरोना के 34 नए मरीज, 12 राजधानी लखनऊ से

corona positive in up
यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या.
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 12:04 PM IST

Updated : Apr 4, 2020, 5:34 PM IST

11:59 April 03

अचानक 34 नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. इनमें से 8 मरीज आगरा से हैं.

लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में जांच किए सैंपलों में 34 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना वायरस के मरीजों में एक दिन में यह यूपी में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है. एक साथ 34 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आने से स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं. हालांकि यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि यह सभी 34 मरीज निजामुद्दीन के तबलीगी जमात से लौटे थे.  

राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को बुधवार को लखनऊ की मस्जिद से लाया गया था और आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. वहीं आज मिले 34 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में अलग-अलग जिलों के मरीज हैं, जिसमें से 6 कानपुर के हैं, जो कानपुर के ही एलएलआरएच अस्पताल में भर्ती हैं.

कोरोना पॉजिटिव के 8 मरीज आगरा से हैं, जो एसएनएमसी अस्पताल में भर्ती हैं. 12 लखनऊ से हैं, जो बलरामपुर अस्पताल में भर्ती हैं. चार आजमगढ़ से हैं, जो जीएमसी अस्पताल में भर्ती हैं. एक प्रतापगढ़ से है, जो जिला अस्पताल में भर्ती है. दो हरदोई से हैं, वे भी जिला अस्पताल में भर्ती हैं और एक शाहजहांपुर में भर्ती है. सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का विवरण इस प्रकार है.

संख्याउम्र लिंग
164पुरुष
257पुरुष
350पुरुष
444पुरुष
553पुरुष
627पुरुष

ये सभी LLRH कानपुर में भर्ती हैं.

7 68  पुरुष
875 पुरुष
928पुरुष
1025पुरुष
1141पुरुष
1249पुरुष
1350 महिला
1422 युवती

ये सभी  SNMC आगरा में भर्ती हैं.

15 32पुरुष
1647पुरुष
17 55पुरुष
1818पुरुष
1962पुरुष
2075 पुरुष
21 47पुरुष
2227 पुरुष
2330पुरुष
2448पुरुष
2555पुरुष
2660पुरुष

ये सभी बलरामपुर अस्पताल लखनऊ में भर्ती हैं.

2735पुरुष
2823 पुरुष
2924पुरुष
3026पुरुष

ये सभी GMC आज़मगढ़ में भर्ती हैं.

3123पुरुष

जिला अस्पताल प्रतापगढ़ में भर्ती है. 

3230 पुरुष
3338  पुरुष

जिला अस्पताल हरदोई में इलाज चल रहा है.

3448 पुरुष

शाहजहांपुर में भर्ती हैं.

11:59 April 03

अचानक 34 नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. इनमें से 8 मरीज आगरा से हैं.

लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में जांच किए सैंपलों में 34 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना वायरस के मरीजों में एक दिन में यह यूपी में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है. एक साथ 34 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आने से स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं. हालांकि यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि यह सभी 34 मरीज निजामुद्दीन के तबलीगी जमात से लौटे थे.  

राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को बुधवार को लखनऊ की मस्जिद से लाया गया था और आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. वहीं आज मिले 34 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में अलग-अलग जिलों के मरीज हैं, जिसमें से 6 कानपुर के हैं, जो कानपुर के ही एलएलआरएच अस्पताल में भर्ती हैं.

कोरोना पॉजिटिव के 8 मरीज आगरा से हैं, जो एसएनएमसी अस्पताल में भर्ती हैं. 12 लखनऊ से हैं, जो बलरामपुर अस्पताल में भर्ती हैं. चार आजमगढ़ से हैं, जो जीएमसी अस्पताल में भर्ती हैं. एक प्रतापगढ़ से है, जो जिला अस्पताल में भर्ती है. दो हरदोई से हैं, वे भी जिला अस्पताल में भर्ती हैं और एक शाहजहांपुर में भर्ती है. सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का विवरण इस प्रकार है.

संख्याउम्र लिंग
164पुरुष
257पुरुष
350पुरुष
444पुरुष
553पुरुष
627पुरुष

ये सभी LLRH कानपुर में भर्ती हैं.

7 68  पुरुष
875 पुरुष
928पुरुष
1025पुरुष
1141पुरुष
1249पुरुष
1350 महिला
1422 युवती

ये सभी  SNMC आगरा में भर्ती हैं.

15 32पुरुष
1647पुरुष
17 55पुरुष
1818पुरुष
1962पुरुष
2075 पुरुष
21 47पुरुष
2227 पुरुष
2330पुरुष
2448पुरुष
2555पुरुष
2660पुरुष

ये सभी बलरामपुर अस्पताल लखनऊ में भर्ती हैं.

2735पुरुष
2823 पुरुष
2924पुरुष
3026पुरुष

ये सभी GMC आज़मगढ़ में भर्ती हैं.

3123पुरुष

जिला अस्पताल प्रतापगढ़ में भर्ती है. 

3230 पुरुष
3338  पुरुष

जिला अस्पताल हरदोई में इलाज चल रहा है.

3448 पुरुष

शाहजहांपुर में भर्ती हैं.

Last Updated : Apr 4, 2020, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.