मिर्ज़ापुर: ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को तालिबानी सजा दी गई. दबंगों ने युवक को रस्सी से बांधकर पेड़ में उल्टा लटका कर पिटाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित युवक के मां के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पिटाई करने वालों के तलाश में जुटी है. वहीं, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी फरार है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की संपत्ति की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.
मां ने पुलिस को बुलाकर बचाई जानः ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के महोगढ़ी गांव में मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को रस्सी से बांधकर पेड़ के सहारे उल्टा लटका कर बेरहमी से पिटाई की गई. पेड़ पर उल्टा लटका कर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है आरोपी को रस्सी से बांधकर महुआ के पेड़ में उल्टा लटकाया गया है और कुछ लोग उसकी पिटाई कर रहे हैं. चारों तरफ लोगों की भीड़ लगी हुई है. कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बनाते दिखाई दे रहे हैं. कोई युवक को बचा नहीं रहा है. युवक अपनी जान की भीख मांग रहा है. युवक कह रहा है कि मर जाएंगे, रस्सी खोल दो. इसके बावजूद भी किसी ने रस्सी नहीं खोली. जानकारी मिलने पर युवक की पहुंची मां ने पुलिस को दी सूचना. पुलिस मौके पहुंचकर पेड़ से उल्टा लटकाए गए युवक की बचाई जान.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियोः वायरल वीडियो तीन दिसंबर का बताया जा रहा है. पीड़ित जयशंकर बहेलिया घर से चप्पल की सिलाई कराने निकला हुआ था. वापस घर आ रहा था, इस दौरान मोबाइल चोरी के आरोप में गांव के दबंग उसे पकड़ लेते हैं. पहले बैठा कर मारते-पीटते हैं. जब युवक मोबाइल चोरी कबूल नहीं करता है तो उसे रस्सी से बांधकर महुआ के पेड़ में उल्टा लटका कर पिटाई करने लगते हैं. पिटाई से भी मन नहीं भरता है तो युवक के शरीर पर मिर्च का पाउडर लगाकर फिर कहते हैं, बताओ मोबाइल चोरी कियो हो कि नहीं.
युवक का टूटा हाथः वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार देर शाम पुलिस ने पीड़ित जयशंकर बहेलिया की की तहरीर पर चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. तहरीर में युवक की मां चंद्रकली बहेलिया ने आरोप लगाया कि तीन दिसंबर को महोगढ़ी गांव और भटपुरवा गांव के रहने वालों चार युवकों ने बेटे पर मोबाइल फोन की चोरी करने का आरोप लगाकर में रस्सी से बांधकर महुआ के पेड़ में उल्टा लटकाकर लात घूसे और डंडे से पिटाई की है. इसके साथ ही बेटे के शरीर पर मिर्च का पाउडर भी लगाया गया है. पिटाई से बेटे जयशंकर बहेलिया का दाहिना हाथ टूट गया है. बेटे की हालत गंभीर है जिसका इलाज चल रहा है.
आरोपियों की तलाश जारीः ड्रमंडगंज थाना प्रभारी अरविन्द कुमार सरोज ने बताया कि युवक को पेड़ से बांधकर उल्टा लटका कर पिटाई करने का मामला सामने आया है. युवक के मां की तहरीर पर पिटाई करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पिटाई करने वाले युवकों की तलाश की जा रही है. जल्द उन्हें पड़कर कार्रवाई की जाएगी. क्षेत्राधिकारी मंजरी राव ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एक आरोपी राजेश धरकार को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
आरोपियों की संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर
मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को तालिबानी सजा देने वाले आरोपियों की संपत्तियों पर बुलडोजर चलेगा. अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि युवक को पेड़ से बांधकर उल्टा लटका कर पिटाई करने के मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.एक आरोपी अन्य जनपद का होने के कारण घर छोड़कर भागा हुआ है उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई है.जल्द गिरफ्तार कर लिया कि जाएगा. इन आरोपियों के अवैध सम्पत्ति को चिन्हित कर कुर्क किया जाएगा और ध्वस्त भी कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-तालिबानी सजा! चोरी के शक में युवक को पोल से बांधकर डंडे से बुरी तरह पीटा, VIDEO