ETV Bharat / bharat

फेमस सिंगर हनी सिंह पर पत्नी ने किया घरेलू हिंसा का केस - Yo Yo Honey Singh

सिंगर और एक्टर हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने द प्रोटेकश्न ऑफ वुमन फ्रॉम डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट के तहत दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में याचिका दाखिल की है.

1
1
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 6:26 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 8:49 PM IST

मुंबई : पंजाबी गायक और अभिनेता यो-यो हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है और 10 करोड़ रुपये बतौर मुआवजे की मांग की है. तलवार ने आरोप लगाया है कि वह ‘‘स्वयं को बाड़े में बंद जानवर की तरह महसूस करती हैं...और उनके साथ क्रूर व्यवहार किया जाता है.

तलवार के वकील ने बताया कि मुख्य महानगर दंडाधिकारी तानिया सिंह ने हनी सिंह को नोटिस जारी कर निर्देश दिया है कि वह नोएडा स्थित संयुक्त स्वामित्व वाली संपत्ति से उनके मुवक्किल को अलग नहीं करें और न ही उसे बेचे. साथ ही पत्नी के गहने और अन्य सामान को भी नहीं छेड़ें.

तलवार (38) ने आरोप लगाया है कि कई बार पति और ससुराल पक्ष ने उन्हें शारीरिक, शाब्दिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से प्रताड़ित किया. उन्होंने दावा किया कि गत कुछ सालों में हनी सिंह ने उनकी कई बार पिटाई की और वह डर के साए में रह रही हैं क्योंकि सिंह और उनके परिवार ने शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है.

  • Case filed against Bollywood singer & actor 'Yo Yo Honey Singh (Hirdesh Singh) by his wife Shalini Talwar under the Protection of Women from Domestic Violence Act. Delhi's Tis Hazari Court has issued notice to the singer and sought his response over it

    (file photo) pic.twitter.com/dvGQ0QOQZD

    — ANI (@ANI) August 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अधिवक्ता संदीप कपूर, अपूर्ण पांडे और जीजी कश्यप के जरिये दायर याचिका में तलवार ने कहा, लंबे समय से मानसिक प्रताड़ना और क्रूरता की वजह से वह अवसाद के लक्षणों का सामना कर रही है और चिकित्सा की जरूरत है.

पढ़ें : मीजान जाफरी 'पद्मावत' में रणवीर सिंह के बने थे बॉडी डबल, साझा किया अनुभव

हनी सिंह को पेशेवर तरीके से जानने वाले हृदेश सिंह ने बताया कि दोनों की शादी 23 जून 2011 को हुई थी.

तलवार ने अपनी याचिका में 10 करोड़ मुआवजे के साथ-साथ दिल्ली में पूरी तरह से सुसज्जित आवास के लिए हर महीने पांच लाख रुपये दिलवाने की गुहार लगाई है ताकि वह अपनी विधवा मां पर निर्भर नहीं रहें.

मुंबई : पंजाबी गायक और अभिनेता यो-यो हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है और 10 करोड़ रुपये बतौर मुआवजे की मांग की है. तलवार ने आरोप लगाया है कि वह ‘‘स्वयं को बाड़े में बंद जानवर की तरह महसूस करती हैं...और उनके साथ क्रूर व्यवहार किया जाता है.

तलवार के वकील ने बताया कि मुख्य महानगर दंडाधिकारी तानिया सिंह ने हनी सिंह को नोटिस जारी कर निर्देश दिया है कि वह नोएडा स्थित संयुक्त स्वामित्व वाली संपत्ति से उनके मुवक्किल को अलग नहीं करें और न ही उसे बेचे. साथ ही पत्नी के गहने और अन्य सामान को भी नहीं छेड़ें.

तलवार (38) ने आरोप लगाया है कि कई बार पति और ससुराल पक्ष ने उन्हें शारीरिक, शाब्दिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से प्रताड़ित किया. उन्होंने दावा किया कि गत कुछ सालों में हनी सिंह ने उनकी कई बार पिटाई की और वह डर के साए में रह रही हैं क्योंकि सिंह और उनके परिवार ने शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है.

  • Case filed against Bollywood singer & actor 'Yo Yo Honey Singh (Hirdesh Singh) by his wife Shalini Talwar under the Protection of Women from Domestic Violence Act. Delhi's Tis Hazari Court has issued notice to the singer and sought his response over it

    (file photo) pic.twitter.com/dvGQ0QOQZD

    — ANI (@ANI) August 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अधिवक्ता संदीप कपूर, अपूर्ण पांडे और जीजी कश्यप के जरिये दायर याचिका में तलवार ने कहा, लंबे समय से मानसिक प्रताड़ना और क्रूरता की वजह से वह अवसाद के लक्षणों का सामना कर रही है और चिकित्सा की जरूरत है.

पढ़ें : मीजान जाफरी 'पद्मावत' में रणवीर सिंह के बने थे बॉडी डबल, साझा किया अनुभव

हनी सिंह को पेशेवर तरीके से जानने वाले हृदेश सिंह ने बताया कि दोनों की शादी 23 जून 2011 को हुई थी.

तलवार ने अपनी याचिका में 10 करोड़ मुआवजे के साथ-साथ दिल्ली में पूरी तरह से सुसज्जित आवास के लिए हर महीने पांच लाख रुपये दिलवाने की गुहार लगाई है ताकि वह अपनी विधवा मां पर निर्भर नहीं रहें.

Last Updated : Aug 3, 2021, 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.