नई दिल्ली : पूर्व वित्त मंत्री और टीएमसी नेता यशवंत सिन्हा ने राज्यों की ओर से टैक्स फ्री करने पर तंज कसते हुए कहा है कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स को पूरे भारत में टैक्स फ्री कर देना ही काफी नहीं है. संसद को सभी भारतीयों के लिए इसे अनिवार्य रूप से देखने वाला कानून पारित करना चाहिए. जो लोग इसे देखने में विफल रहेंगे, उन्हें 2 साल के लिए जेल जाना पड़ेगा. जो लोग इसकी आलोचना करते हैं उन्हें जीवन भर जेल जाना पड़ेगा.
इससे एक दिन पहले 16 मार्च को एक अन्य ट्वीट में यशवंत सिन्हा ने लिखा, पहले झूठ बोलो, फिर अपने बंदी (captive) सोशल और गोदी मीडिया के माध्यम से भोले-भाले लोगों को समझाने के लिए इसे एक हजार बार दोहराओ कि यह सच है. लेकिन सच्चाई को अंततः असत्य पर हावी होने की बुरी आदत है. आप इसके बारे में क्या कर सकते हैं ? हालांकि, सिन्हा के इस ट्वीट का संदर्भ क्या है, इस संबंध में उन्होंने कई बयान नहीं दिया है.
गौरतलब है कि भाजपा की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी भी द कश्मीर फाइल्स का जिक्र कर चुके हैं. खबरों के मुताबिक 15 मार्च को भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी (PM Modi BJP parliamentary committee Meet) ने इतिहास प्रस्तुत करने में फिल्म उद्योग की भूमिका पर बयान दिया था. उन्होंने द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) का उल्लेख किया और कहा कि जो लोग हमेशा अभिव्यक्ति की आजादी का झंडा फहराते हैं, वे बेचैन हैं. तथ्यों की समीक्षा करने के बजाय, इसे बदनाम करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म में जो दिखाया गया, उस सत्य को दबाने की कोशिश की गई थी : PM Modi
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द कश्मीर फाइल्स की टीम के साथ मुलाकात कर चुके हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि द कश्मीर फाइल्स सत्य का एक निर्भीक निरूपण है. ऐसी ऐतिहासिक गलतियों की पुनरावृत्ति न हो इस दिशा में यह समाज व देश को जागरूक करने का काम करेगी. उन्होंने फिल्म बनाने के लिए पूरी टीम को बधाई भी दी.
बता दें कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है और निर्माण जी स्टूडियो ने किया है. यह फिल्म पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा कश्मीरी हिंदू समुदाय के लोगों की लक्षित हत्या के बाद समुदाय के लोगों के घाटी से पलायन पर आधारित है. इस फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी जैसे कई कलाकारों ने भूमिका निभाई है.
यह भी पढ़ें- कश्मीरी पंडितों के पलायन पर सुरजेवाला का वार, पूछा 1990 में बीजेपी के 85 सांसद क्या कर रहे थे ?
कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार एवं पलायन पर आधारित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को भाजपा शासित राज्यों में टैक्स फ्री किया गया है. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद द कश्मीर फाइल्स के निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने ट्वीट किया था. शनिवार, 12 मार्च को एक ट्वीट में लिखा कि पीएम मोदी ने द कश्मीर फाइल्स की सराहना की.
यह भी पढ़ें- The Kashmir Files : फिल्म कई राज्यों में टैक्स फ्री, पीएम ने भी की प्रशंसा
द कश्मीर फाइल्स की टीम और पीएम मोदी की मुलाकात के दौरान निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री और अभिनेत्री पल्लवी जोशी भी मौजूद रही थीं. द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अभिषेक के ट्वीट को रीट्वीट किया. उन्होंने कहा, अभिषेक ने भारत के सबसे चुनौतीपूर्ण सत्य को प्रस्तुत करने का साहस दिखाया है. उन्होंने कहा, द कश्मीर फाइल्स की अमेरिका में स्क्रीनिंग से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया के बदलता मूड दिखाया है.
द कश्मीर फाइल्स से जुड़ी अन्य खबरें-
- 'ताश्कंद फाइल्स' के बाद अब 'कश्मीर फाइल्स'!
- 'द कश्मीर फाइल्स' का ट्रेलर रिलीज, अनुपम खेर की एक्टिंग ने छुड़ाए पसीने
- अनुपम खेर की 'द कश्मीर फाइल्स' देख फूट-फूटकर रोए कश्मीरी पंडित, वीडियो वायरल
- 'द कश्मीर फाइल्स' देख फूट-फूटकर रोई महिला, डायरेक्टर के पैर छूकर किया धन्यवाद
- 'द कश्मीर फाइल्स' का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, फर्स्ट डे की करोड़ों की कमाई
बता दें कि 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म (The Kashmir Files movie ) इन दिनों काफी चर्चा में है. इस फिल्म के कारण कश्मीरी पंडितों के विस्थापन और मरने वालों की संख्या पर बहस छिड़ गयी है. निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म के संबंध में लेखक सलिल त्रिपाठी ने अपने ट्विटर हैंडल पर श्रीनगर जिला पुलिस मुख्यालय से सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत प्राप्त जानकारी पोस्ट किया जिसमें कहा गया, 'तो आप तथ्य चाहते थे? हर नागरिक की मौत एक त्रासदी है. हर अतिशयोक्तिपूर्ण अलंकरण एक झूठ है.'
यह भी पढ़ें- फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' से कश्मीरी पंडितों की मौत और विस्थापन पर छिड़ी बहस
ये ट्वीट जंगल की आग की तरह फैल गया और सभी ने कश्मीरी पंडितों की मौत पर सवाल उठाने शुरू कर दिये. दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल ईटीवी भारत ने भी इस आरटीआई के बारे में रिपोर्ट दी थी. पिछले साल 27 नवंबर को श्रीनगर जिला पुलिस मुख्यालय ने एक आरटीआई के जवाब में दावा किया था कि पिछले तीन दशकों में आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में 89 कश्मीरी पंडितों सहित 1,724 लोगों की हत्या की है.