ETV Bharat / bharat

पहलवान रवि दहिया ने भारत को दिलाया दूसरा Silver Medal

टोक्यो ओलंपिक में गुरुवार का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक रहा. भारतीय हॉकी टीम ने आज जहां इतिहास रचा. वहीं रेसलर रवि दहिया ने 57 किलोग्राम वर्ग में भारत को इस ओलंपिक का दूसरा सिल्वर मेडल दिलाया.

wrestler ravi dahiya  ravi dahiya won silver medal  silver medal  tokyo olympics 2020  टोक्यो ओलंपिक 2020  रवि दहिया जीते सिल्वर मेडल
पहलवान रवि दहिया ने भारत को दिलाया दूसरा Silver Medal
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 5:17 PM IST

Updated : Aug 5, 2021, 5:26 PM IST

टोक्यो: भारत के पहलवान रवि कुमार दहिया को टोक्यो ओलंपिक के पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में रूस ओलंपिक समिति (आरओसी) के जायूर उगयेव के हाथों 4-7 से हार का सामना कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

रवि ने टोक्यो में शानदार शुरूआत करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था. उन्होंने सेमीफाइनल में पीछे चल रहे होने के बावजूद कजाखस्तान के नूरइस्लाम सनायेव को हराकर फाइनल में प्रवेश कर भारत के लिए पदक पक्का कर लिया था.

फाइनल मुकाबले के पहले पीरियड में उगयेव ने दो अंक लिए. लेकिन रवि ने तुरंत वापसी की और दो अंक बटोर स्कोर बराबर किया. हालांकि, फिर उगयेव ने दो अंक लेकर 4-2 की बढ़त ली.

यह भी पढ़ें: इतिहास रचने से चूके पहलवान रवि दहिया, देश को दिलाया सिल्वर मेडल

इसके बाद दूसरे पीरियरड में भी उगयेव ने एक अंक लिए. फिर उगयेव ने दो और अंक हासिल कर स्कोर 7-2 कर दिया. हालांकि, रवि ने एक बार फिर वापसी की और दो अंक बटोर फासला कम कर लिया. लेकिन उनकी यह कोशिश मुकाबला जीतने के लिए काफी नहीं रही और उन्हें इस हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

टोक्यो: भारत के पहलवान रवि कुमार दहिया को टोक्यो ओलंपिक के पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में रूस ओलंपिक समिति (आरओसी) के जायूर उगयेव के हाथों 4-7 से हार का सामना कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

रवि ने टोक्यो में शानदार शुरूआत करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था. उन्होंने सेमीफाइनल में पीछे चल रहे होने के बावजूद कजाखस्तान के नूरइस्लाम सनायेव को हराकर फाइनल में प्रवेश कर भारत के लिए पदक पक्का कर लिया था.

फाइनल मुकाबले के पहले पीरियड में उगयेव ने दो अंक लिए. लेकिन रवि ने तुरंत वापसी की और दो अंक बटोर स्कोर बराबर किया. हालांकि, फिर उगयेव ने दो अंक लेकर 4-2 की बढ़त ली.

यह भी पढ़ें: इतिहास रचने से चूके पहलवान रवि दहिया, देश को दिलाया सिल्वर मेडल

इसके बाद दूसरे पीरियरड में भी उगयेव ने एक अंक लिए. फिर उगयेव ने दो और अंक हासिल कर स्कोर 7-2 कर दिया. हालांकि, रवि ने एक बार फिर वापसी की और दो अंक बटोर फासला कम कर लिया. लेकिन उनकी यह कोशिश मुकाबला जीतने के लिए काफी नहीं रही और उन्हें इस हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

Last Updated : Aug 5, 2021, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.