अमरावती : महाराष्ट्र में अमरावती-अकोला राष्ट्रीय राजमार्ग पर सबसे तेज गति से सड़क बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनने वाला है. यहां लोनी से माना के बीच 75 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य 110 घंटे में पूरा किया जाएगा. यह सड़क बिटुमिनस कंक्रीट से तैयार किया जाएगा. भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर यह प्रयास किया जा रहा है.
यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का काम आज सुबह 7 बजे शुरू हुआ. इसके तहत लोनी से माना के बीच 75 किमी लंबी सड़क 110 घंटे में लगातार काम करके पूरा किया जाएगा. अमरावती से अकोला रोड की हालत दस साल से भी ज्यादा समय से खराब है. सड़क बनाने का काम पहले तीन कंपनियों को सौंपा गया था. निर्माण कार्य में देरी के कारण लोग पिछले दो साल से दरियापुर रोड से अमरावती से अकोला की यात्रा कर रहे हैं. इस रास्ते से यात्रा करना बहुत कठिन है. अमरावती-अकोला रोड महाराष्ट्र में सबसे खराब रोड है. लेकिन अब यह रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. बुलढाणा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 53 पर अमरावती से चिखली के बीच चार चरणों में काम हो रहा है. वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अमरावती और अकोला के बीच काम की धीमी गति पर प्रशासन से नाराजगी जताई थी.
परिणामस्वरूप राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यह कार्य इंफ्राकॉन प्राइवेट कंपनी के माध्यम से कर रहा है. काम को लेकर हर हिस्से के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं. इस काम में एक प्रोजेक्ट मैनेजर, हाईवे इंजीनियर, क्वालिटी इंजीनियर, सर्वेयर और सेफ्टी इंजीनियर समेत कुल 800 कर्मचारी काम कर रहे हैं. प्रबंधन की ओर से इस हाईवे पर माना में कैंप में वॉर रूम बनाया गया है. प्रबंध निदेशक जगदीश कदम ने कहा कि नवीनतम तकनीक का उपयोग कर सड़क निर्माण का कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा.
कतर पहले ही विश्व रिकॉर्ड कायम कर चुका है. यहां सबसे तेज 22 किमी लंबी सड़क बनाने का रिकॉर्ड है. अमरावती-अकोला मार्ग पर चल रहा काम कतर के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ देगा. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड् की टीम के भारतीय प्रतिनिधि भी अमरावती पहुंचे हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय प्रबंधक राजू अग्रवाल ने कहा कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड् की विदेशी टीम 7 जून को शाम 7 बजे लंदन से पहुंचेगी.