नई दिल्ली: दिल्ली के मुनिरका इलाके के एक फ्लैट से एक महिला और दो बच्चों की लाश बरामद की गई है. पुलिस जब घर का दरवाजा तोड़कर अदंर पहुंची तो देखा कि तीन लाशें पड़ी हुई थीं. तीनों की कलाई कटी हुई थी. महिला का पति NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) में कांस्टेबल के पद पर तैनात है. वहीं मृतका के पिता ने आपने दामाद पर तंत्र-मंत्र करने का गंभीर आरोप लगाया है.
पुलिस के अनुसार, रविवार को किशनगढ़ पुलिस स्टेशन में मुनिरका गांव में एक महिला द्वारा अपने घर में आत्महत्या करने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. घर की चौथी मंजिल पर स्थित कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने दरवाजा तोड़ा. इसके बाद जैसे ही पुलिस की टीम कमरे में घुसी तो अंदर का नजारा देख सभी के कान खड़े हो गए. कमरे में महिला और उसके दो बच्चों के शव खून से लथपथ पड़े थे. महिला की उम्र 27 साल बताई गई है, जबकि दो बच्चों में एक की उम्र 4 साल और दूसरे की उम्र ढाई साल थी.
पुलिस के अनुसार, महिला के साथ-साथ दोनों बच्चों की कलाई कटी हुई थी. घटना की शुरुआती जांच में पुलिस को इस बात का शक है कि महिला ने पहले दोनों बच्चों की कलाई काटी होगी फिर खुद की काटकर आत्महत्या कर ली. महिला की शादी 2017 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में तैनात कांस्टेबल से हुई थी.
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले मृतक लड़की के पिता ने अपने दामाद पर तंत्र-मंत्र करने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने 4 पन्नों के शिकायती पत्र में लिखा है कि उनका दामाद दहेज के लिए उनकी बेटी को परेशान करता था. नशीली दवाई देकर उसके ऊपर तंत्र-मंत्र करता था. ये आत्महत्या नहीं बल्कि सोची समझी साजिश के तहत हत्या है.
यह भी पढ़ें-Crime In NCR: भांजी के साथ अश्लील हरकत कर उसकी हत्या करने वाला आरोपी मामा पुलिस की गोली लगने से हुआ घायल
Noida Crime: होटल स्टाफ के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार