ETV Bharat / bharat

उमेश पाल हत्याकांड में क्या पुलिस अतीक अहमद को रिमांड पर लेगी? माफिया के परिजनों को किस बात का है डर

उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में कानून के जानकारों का कहना है कि माफिया अतीक (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की रिमांड लेने की ज्यादा उम्मीद दिख रही है. पुलिस के पास इसके लिए काफी और मजबूत आधार भी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 9:59 PM IST

Updated : Mar 8, 2023, 6:31 AM IST

उमेश पाल हत्याकांड में कानून के जानकार इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय की बात

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकाण्ड के मास्टरमाइंड कहे जा रहे अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद पुलिस गुजरात जाकर अतीक अहमद और बरेली से अशरफ को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर प्रयागराज लाएगी. बाहुबली और उसके छोटे भाई को रिमांड पर लिए जाने की तैयारी की चर्चा से ही उसके परिवार में खलबली मच गई है.

कानून के जानकार और इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय का कहना है कि पुलिस को इस केस में रिमांड मिलने की उम्मीद ज्यादा दिख रही है. क्योंकि हत्या की बड़ी घटना हुई है. वारदात से जुड़ी जानकारी हासिल करने का हवाला देकर पुलिस की रिमांड अर्जी कोर्ट में मंजूर हो सकती है. शायद यही वजह है कि बाहुबली अतीक अहमद का परिवार दहशत में है. इसीलिए अशरफ की पत्नी और अतीक अहमद की बहन ने प्रेस कांफ्रेंस करके भाईयों की जान को खतरा बताया है. उनका आरोप था कि पुलिस रिमांड पर लेकर प्रयागराज लाते समय रास्ते में अतीक अहमद और अशरफ का एनकाउंटर हो सकता है.

अशरफ की पत्नी और अतीक अहमद की बहन
अशरफ की पत्नी और अतीक अहमद की बहन

पहले अतीक को रिमांड पर लेने की है तैयारीः बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस ने वारदात में शामिल दो बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया है. जिसके बाद अब पुलिस की तरफ से घटना के मास्टरमाइंड कहे जा रहे अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को रिमांड पर लेने की तैयारी हो रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद को पहले रिमांड पर लेने की तैयारी में है.

खालिद अजीम उर्फ अशरफ
खालिद अजीम उर्फ अशरफ

उमेश पाल हत्याकांड में अहम जानकारी मिलने की है उम्मीदः पुलिस जल्द ही अतीक अहमद को प्रयागराज लाने के लिए कोर्ट से बी वारंट जारी करवाने के लिए अर्जी दाखिल करेगी. अर्जी मंजूर होने के बाद पुलिस द्वारा अतीक अहमद को गुजरात जेल से प्रयागराज लाकर पूछताछ की जा सकती है. इसके अलावा इस घटना में आरोपी बनाए गए अतीक अहमद के छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ को भी बरेली जेल से रिमांड पर प्रयागराज लाकर पूछताछ करने की पूरी तैयारी है. प्रयागराज लाने के बाद पुलिस अतीक और अशरफ को रिमांड में लेकर उमेश पाल शूटआउट कांड के बारे में अहम जानकारी हासिल करेगी.

पुलिस के पास है रिमांड हासिल करने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुः पुलिस को अतीक अहमद और उसके छोटे भाई अशरफ का रिमांड हासिल करने के लिए कोर्ट में देने के लिए कई दलीलें हैं. कानून के जानकार बताते हैं कि पुलिस की तरफ से इस केस में कोर्ट में बताया जाएगा कि वारदात में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए जेल में बंद अतीक अहमद और अशरफ को रिमांड पर लेना जरूरी है. क्योंकि पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे कई शूटरों से जुड़ी जानकारियां हासिल की जा सकती हैं. इसके साथ ही शूटरों के छिपने के ठिकाने भी इन्हीं दोनों साजिशकर्ता से पता चल सकते हैं.

इन सवालों के जवाब तलाशेगी पुलिसः इसके अलावा अतीक अहमद और अशरफ के जरिए पुलिस यह भी पता कर लेगी कि वारदात के पीछे क्या वजह थी. कितना खर्च करके इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया. इसके साथ ही पूरी घटना के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं. किसने कितना पैसा साधन सुविधा और हथियार उपलब्ध करवाया है. इसके अलावा अतीक अहमद और अशरफ ने जेल के अंदर से किस तरह से घटना की प्लानिंग की और उसको अंजाम देने में क्या क्या मदद की है. इन सवालों का जवाब और घटना से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी और मददगारों का खुलासा भी अतीक अहमद और अशरफ के रिमांड पर लिए जाने से पुलिस को मिल सकती है. इन्हीं सब आधार पर पुलिस बाहुबली अतीक अहमद और उसके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ का रिमांड हासिल कर सकती है.

ये भी पढ़ेंः 'माफिया अतीक अहमद के बेटों की हो सकती है हत्या', सपा नेता रामगोपाल यादव ने जताई आशंका

उमेश पाल हत्याकांड में कानून के जानकार इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय की बात

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकाण्ड के मास्टरमाइंड कहे जा रहे अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद पुलिस गुजरात जाकर अतीक अहमद और बरेली से अशरफ को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर प्रयागराज लाएगी. बाहुबली और उसके छोटे भाई को रिमांड पर लिए जाने की तैयारी की चर्चा से ही उसके परिवार में खलबली मच गई है.

कानून के जानकार और इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय का कहना है कि पुलिस को इस केस में रिमांड मिलने की उम्मीद ज्यादा दिख रही है. क्योंकि हत्या की बड़ी घटना हुई है. वारदात से जुड़ी जानकारी हासिल करने का हवाला देकर पुलिस की रिमांड अर्जी कोर्ट में मंजूर हो सकती है. शायद यही वजह है कि बाहुबली अतीक अहमद का परिवार दहशत में है. इसीलिए अशरफ की पत्नी और अतीक अहमद की बहन ने प्रेस कांफ्रेंस करके भाईयों की जान को खतरा बताया है. उनका आरोप था कि पुलिस रिमांड पर लेकर प्रयागराज लाते समय रास्ते में अतीक अहमद और अशरफ का एनकाउंटर हो सकता है.

अशरफ की पत्नी और अतीक अहमद की बहन
अशरफ की पत्नी और अतीक अहमद की बहन

पहले अतीक को रिमांड पर लेने की है तैयारीः बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस ने वारदात में शामिल दो बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया है. जिसके बाद अब पुलिस की तरफ से घटना के मास्टरमाइंड कहे जा रहे अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को रिमांड पर लेने की तैयारी हो रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद को पहले रिमांड पर लेने की तैयारी में है.

खालिद अजीम उर्फ अशरफ
खालिद अजीम उर्फ अशरफ

उमेश पाल हत्याकांड में अहम जानकारी मिलने की है उम्मीदः पुलिस जल्द ही अतीक अहमद को प्रयागराज लाने के लिए कोर्ट से बी वारंट जारी करवाने के लिए अर्जी दाखिल करेगी. अर्जी मंजूर होने के बाद पुलिस द्वारा अतीक अहमद को गुजरात जेल से प्रयागराज लाकर पूछताछ की जा सकती है. इसके अलावा इस घटना में आरोपी बनाए गए अतीक अहमद के छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ को भी बरेली जेल से रिमांड पर प्रयागराज लाकर पूछताछ करने की पूरी तैयारी है. प्रयागराज लाने के बाद पुलिस अतीक और अशरफ को रिमांड में लेकर उमेश पाल शूटआउट कांड के बारे में अहम जानकारी हासिल करेगी.

पुलिस के पास है रिमांड हासिल करने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुः पुलिस को अतीक अहमद और उसके छोटे भाई अशरफ का रिमांड हासिल करने के लिए कोर्ट में देने के लिए कई दलीलें हैं. कानून के जानकार बताते हैं कि पुलिस की तरफ से इस केस में कोर्ट में बताया जाएगा कि वारदात में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए जेल में बंद अतीक अहमद और अशरफ को रिमांड पर लेना जरूरी है. क्योंकि पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे कई शूटरों से जुड़ी जानकारियां हासिल की जा सकती हैं. इसके साथ ही शूटरों के छिपने के ठिकाने भी इन्हीं दोनों साजिशकर्ता से पता चल सकते हैं.

इन सवालों के जवाब तलाशेगी पुलिसः इसके अलावा अतीक अहमद और अशरफ के जरिए पुलिस यह भी पता कर लेगी कि वारदात के पीछे क्या वजह थी. कितना खर्च करके इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया. इसके साथ ही पूरी घटना के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं. किसने कितना पैसा साधन सुविधा और हथियार उपलब्ध करवाया है. इसके अलावा अतीक अहमद और अशरफ ने जेल के अंदर से किस तरह से घटना की प्लानिंग की और उसको अंजाम देने में क्या क्या मदद की है. इन सवालों का जवाब और घटना से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी और मददगारों का खुलासा भी अतीक अहमद और अशरफ के रिमांड पर लिए जाने से पुलिस को मिल सकती है. इन्हीं सब आधार पर पुलिस बाहुबली अतीक अहमद और उसके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ का रिमांड हासिल कर सकती है.

ये भी पढ़ेंः 'माफिया अतीक अहमद के बेटों की हो सकती है हत्या', सपा नेता रामगोपाल यादव ने जताई आशंका

Last Updated : Mar 8, 2023, 6:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.