ETV Bharat / bharat

बृजभूषण सिंह बोले- लाइव नार्को टेस्ट के लिए मैं तो तैयार, क्या खिलाड़ी कराएंगे? - Statement of Brij Bhushan Sharan Singh

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर अपनी बात दोहराते हुए कहा है कि वह सभी टेस्ट के लिए तैयार हैं. लेकिन क्या आरोप लगाने वाले भी इसके लिए तैयार हैं.

Brij Bhushan Sharan Singh
Brij Bhushan Sharan Singh
author img

By

Published : May 24, 2023, 7:10 PM IST

बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान आरोपों पर दिया जवाब.

गोंडा: भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर अपने ऊपर लगे हुआ आरोपों को गलत बताया है. यौन शोषण आरोपों और अयोध्या में 5 जून को जन चेतना रैली के बीच बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों और खाप पंचायत की मांग पर पलटवार किया है.

पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में लाइव नार्को टेस्ट की मांग की है. बृजभूषण शरण सिंह बुधवार को अपने कार्यालय पर मीडिया से बातचीत करते हुए इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वह हर टेस्ट के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके पहले प्रदर्शनकारी और आरोप लगाने वाले पहलवान कोर्ट में शपथ पत्र दें कि वह लोग लाइव नार्को टेस्ट या अन्य किसी टेस्ट के लिए तैयार है. मैं हर हाल में सभी तरह के टेस्ट के लिए तैयार रहूंगा.

सांसद ने आगे कहा कि दिल्ली पुलिस उनसे दो बार पूछताछ कर चुकी है और आगे भी जरूरत पड़ेगी तो मैं दिल्ली पुलिस के बुलावे पर जाता रहूंगा. सांसद ने खुद को क्लीन चिट देते हुए कहा कि जब मैं गलत नहीं हूं तो मुझे कोई पीड़ा नहीं है. इस समय पीड़ा उनको है. क्योंकि वह लोग बुरी तरह से फंस चुके हैं. भाजपा सांसद अयोध्या में 5 जून को होने वाली जन चेतना रैली की तैयारी बैठक के बीच पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपनी बात दोहराई और कहा कि वे हर टेस्ट के लिए तैयार हैं और हर जांच में सहयोग करते रहेंगे.

वहीं सांसद ने कहा कि अयोध्या में देशभर में सभी धर्मों के संत पहुंचेंगे और जनता से कुछ कहेंगे. उन्होंने कहा कि जनचेतना रैली में 11 लाख लोगों के आने की संभावना है. इस रैली में हिंदू, मुस्लिम और ईसाई धर्मगुरू पहुंचकर जनता को संदेश देंगे.

इसे भी पढ़ें-सांसद बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट को बताया मंथरा, फिर मंच पर ही हो गए भावुक

बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान आरोपों पर दिया जवाब.

गोंडा: भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर अपने ऊपर लगे हुआ आरोपों को गलत बताया है. यौन शोषण आरोपों और अयोध्या में 5 जून को जन चेतना रैली के बीच बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों और खाप पंचायत की मांग पर पलटवार किया है.

पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में लाइव नार्को टेस्ट की मांग की है. बृजभूषण शरण सिंह बुधवार को अपने कार्यालय पर मीडिया से बातचीत करते हुए इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वह हर टेस्ट के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके पहले प्रदर्शनकारी और आरोप लगाने वाले पहलवान कोर्ट में शपथ पत्र दें कि वह लोग लाइव नार्को टेस्ट या अन्य किसी टेस्ट के लिए तैयार है. मैं हर हाल में सभी तरह के टेस्ट के लिए तैयार रहूंगा.

सांसद ने आगे कहा कि दिल्ली पुलिस उनसे दो बार पूछताछ कर चुकी है और आगे भी जरूरत पड़ेगी तो मैं दिल्ली पुलिस के बुलावे पर जाता रहूंगा. सांसद ने खुद को क्लीन चिट देते हुए कहा कि जब मैं गलत नहीं हूं तो मुझे कोई पीड़ा नहीं है. इस समय पीड़ा उनको है. क्योंकि वह लोग बुरी तरह से फंस चुके हैं. भाजपा सांसद अयोध्या में 5 जून को होने वाली जन चेतना रैली की तैयारी बैठक के बीच पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपनी बात दोहराई और कहा कि वे हर टेस्ट के लिए तैयार हैं और हर जांच में सहयोग करते रहेंगे.

वहीं सांसद ने कहा कि अयोध्या में देशभर में सभी धर्मों के संत पहुंचेंगे और जनता से कुछ कहेंगे. उन्होंने कहा कि जनचेतना रैली में 11 लाख लोगों के आने की संभावना है. इस रैली में हिंदू, मुस्लिम और ईसाई धर्मगुरू पहुंचकर जनता को संदेश देंगे.

इसे भी पढ़ें-सांसद बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट को बताया मंथरा, फिर मंच पर ही हो गए भावुक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.