कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संयोग सोमवार को कोलकाता में रेनोवेट किए गए मिलन मेला परिसर का उद्घाटन किया. इस दौरान आयोजित समारोह में उन्होंने हांसखाली मुद्दे पर मीडिया को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया. साथ ही उन्होंने इस घटना को रेप के बजाय लव अफेयर का नतीजा करार दिया.
सीएम ममता बनर्जी हांसखाली रेप केस में हो रहे मीडिया कवरेज से भड़की नजर आईं. उन्होंने मीडिया पर टीआरपी बढ़ाने की नीयत से इस मामले में मीडिया ट्रायल करने का आरोप लगाया. उन्होंने इस केस के बारे में मीडिया में छपने और प्रसारित होने वाली खबरों को गैर-सैद्धांतिक बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की. सीएम ममता बनर्जी ने आश्वासन दिया कि जांच राजनीतिक कारणों से प्रभावित नहीं होगी और दोषियों को दंडित किया जाएगा.
सीएम ने कहा कि हंसखाली में एक बहुत बुरी घटना हुई है. लड़की की 5 तारीख को मौत हो गई, पुलिस को 10 तारीख को पता चला. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि घटना के बाद उन्होंने पुलिस से जांच के बारे में पूछताछ की थी. उन्होंने पुलिस से पूछा कि क्या यह बलात्कार का मामला है या प्रेम संबंध का चक्कर है. क्या सच में बलात्कार ही गर्भावस्था का कारण है. उन्होंने कहा कि अगर घटना के बारे में पहले से पता था तो बच्ची के शव को क्यों जला दिया गया.
सीएम ममता बनर्जी ने घटना के बारे में कहा कि उन्होंने प्रेम प्रसंग के बारे में सुना है. घर के लोग, आस-पड़ोस के लोग भी इस बात को जानते थे. अब अगर कोई बच्चा किसी के प्यार में पड़ जाए तो उसे रोकना मेरे लिए संभव नहीं है. यह उत्तर प्रदेश नहीं है, जिसके खिलाफ लाभ जिहाद अभियान चलाएंगे. यहां सभी को स्वतंत्रता है. मैं देखूंगी कि अगर कोई अपराधी है, तो कार्रवाई की जाएगी.
उधर, इस बयान की बीजेपी ने कड़ी आलोचना की है. बीजेपी मीडिया सेल के अमित मालवीय ने हल्ला बोला है. उन्होंने लिखा है कि बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का चौंकाने वाला बयान है, जो नादिया के हांसखाली में 14 साल की बच्ची के साथ क्रूर बलात्कार और हत्या को तुच्छ बताती है. वह पीड़िता से सवाल करती है और पूछती है कि क्या यह प्रेम संबंध था या अनियोजित गर्भावस्था का मामला था!
बता दें कि बीजेपी ने हंसखाली में नाबालिग से रेप और हत्या मामले के विरोध में 12 अप्रैल (मंगलवार) को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक 12 घंटे के बंद की अपील की है. इस घटना की सीबीआई जांच की मांग को लेकर वकील अनिंद्या सुंदर दास ने कलकत्ता हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है.
नादिया जिले की हांसखाली में रहने वाली लड़की की 4 अप्रैल की रात मौत हो गई थी. उसके परिवारवालों ने इलाके के एक दबंग टीएमसी नेता के बेटे पर बर्थडे पार्टी में जबरन शराब पिलाकर रेप करने का आरोप लगाया था. इस मामले में शनिवार को पीड़िता के माता-पिता ने आरोपी के खिलाफ हांसखली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के एक प्रभावशाली नेता के बेटे को गिरफ्तार कर चुकी है.