ETV Bharat / bharat

Delhi Monsoon Update : खतरे के निशान पर यमुना का जलस्तर, दिल्ली पर मंडराया बाढ़ का खतरा - Water level of Yamuna river

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बारिश का सिलसिला जारी है. राजधानी दिल्ली के विभिन्न भागों में गुरुवार को भी भारी बारिश हुई जिससे सड़कों पर जलजमाव हो गया. वहीं दूसरी ओर यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब है.

Delhi
Delhi
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 9:07 AM IST

Updated : Jul 30, 2021, 9:28 AM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, आज भी दिल्ली में बारिश की संभावना है.

ट्वीट
ट्वीट

वहीं दूसरी ओर, दिल्ली में यमुना नदी का जल स्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है. दिल्ली में भारी बारिश के बाद गुरुवार को यमुना का जलस्तर 203.37 मीटर तक बढ़ गया जो खतरे के निशान (204.50 मीटर) के करीब है. दिल्ली और ऊपरी डूब वाले इलाकों में बारिश के कारण यमुना नदी उफान पर है. ऐसे में दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकाें में बाढ़ के खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता.

खतरे के निशान पर यमुना का जलस्तर

हरियाणा के यमुनानगर जिले में हथनीकुंड बैराज से नदी में और पानी छोड़ा जा रहा है. बैराज से छोड़े गए पानी को दिल्ली पहुंचने में आम तौर पर दो से तीन दिन लगते हैं. अधिकारी ने बताया कि डूब वाले इलाकों में बारिश का अनुमान है अत: जल स्तर और बढ़ सकता है.

दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से सात डिग्री कम था. विभाग ने कहा कि शुक्रवार को सामान्य रूप से आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें : बागपत: निर्माणधीन दिल्ली यमनोत्री हाईवे पर जलभराव

आईएमडी के अनुसार दिल्ली, फरीदाबाद, वल्लभगढ़, महेंद्रगढ़, नारनौल, कोसली, चरखी दादरी, झज्जर, नूंह, सोहना और अन्य जगहों पर बारिश हो सकती है.

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, आज भी दिल्ली में बारिश की संभावना है.

ट्वीट
ट्वीट

वहीं दूसरी ओर, दिल्ली में यमुना नदी का जल स्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है. दिल्ली में भारी बारिश के बाद गुरुवार को यमुना का जलस्तर 203.37 मीटर तक बढ़ गया जो खतरे के निशान (204.50 मीटर) के करीब है. दिल्ली और ऊपरी डूब वाले इलाकों में बारिश के कारण यमुना नदी उफान पर है. ऐसे में दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकाें में बाढ़ के खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता.

खतरे के निशान पर यमुना का जलस्तर

हरियाणा के यमुनानगर जिले में हथनीकुंड बैराज से नदी में और पानी छोड़ा जा रहा है. बैराज से छोड़े गए पानी को दिल्ली पहुंचने में आम तौर पर दो से तीन दिन लगते हैं. अधिकारी ने बताया कि डूब वाले इलाकों में बारिश का अनुमान है अत: जल स्तर और बढ़ सकता है.

दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से सात डिग्री कम था. विभाग ने कहा कि शुक्रवार को सामान्य रूप से आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें : बागपत: निर्माणधीन दिल्ली यमनोत्री हाईवे पर जलभराव

आईएमडी के अनुसार दिल्ली, फरीदाबाद, वल्लभगढ़, महेंद्रगढ़, नारनौल, कोसली, चरखी दादरी, झज्जर, नूंह, सोहना और अन्य जगहों पर बारिश हो सकती है.

Last Updated : Jul 30, 2021, 9:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.