नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, आज भी दिल्ली में बारिश की संभावना है.
वहीं दूसरी ओर, दिल्ली में यमुना नदी का जल स्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है. दिल्ली में भारी बारिश के बाद गुरुवार को यमुना का जलस्तर 203.37 मीटर तक बढ़ गया जो खतरे के निशान (204.50 मीटर) के करीब है. दिल्ली और ऊपरी डूब वाले इलाकों में बारिश के कारण यमुना नदी उफान पर है. ऐसे में दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकाें में बाढ़ के खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता.
हरियाणा के यमुनानगर जिले में हथनीकुंड बैराज से नदी में और पानी छोड़ा जा रहा है. बैराज से छोड़े गए पानी को दिल्ली पहुंचने में आम तौर पर दो से तीन दिन लगते हैं. अधिकारी ने बताया कि डूब वाले इलाकों में बारिश का अनुमान है अत: जल स्तर और बढ़ सकता है.
दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से सात डिग्री कम था. विभाग ने कहा कि शुक्रवार को सामान्य रूप से आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें : बागपत: निर्माणधीन दिल्ली यमनोत्री हाईवे पर जलभराव
आईएमडी के अनुसार दिल्ली, फरीदाबाद, वल्लभगढ़, महेंद्रगढ़, नारनौल, कोसली, चरखी दादरी, झज्जर, नूंह, सोहना और अन्य जगहों पर बारिश हो सकती है.