चंडीगढ़ : पंजाब के मोहाली एयरपोर्ट रोड पर मोहाली सिटी सेंटर के तहत निर्माणाधीन शोरूम की दीवार गिर गई. मलबे के नीचे 8 मजदूर दब गए, जिनमें से 4 को बचा लिया गया है और अस्पताल भेजा गया है. दो मजदूर की मौत हो गई है. ये जानकारी मोहाली पुलिस ने ट्वीट के जरिए दी है.
बताया जा रहा है कि मोहाली में एयरपोर्ट चौक के पास निर्माणाधीन शॉपिंग मॉल की रिटेनिंग वॉल गिरने से ये हादसा हुआ. (wall of under construction mall collapse). डीएसपी सिटी -2 एचएस बल ने कहा, बचाव कार्य जारी है.' जानकारी के मुताबिक घटना में आठ मजदूर मलबे के नीचे दब गए, जिनमें से चार को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. बचाए गए एक मजदूर को डॉक्टर नहीं बचा सके और अन्य तीन की हालत भी नाजुक है. मजदूर मोहाली सिटी सेंटर में निर्माण कार्य कर रहे थे.
बताया जाता है कि देर शाम यहां काम चल रहा था तभी निर्माणाधीन बिल्डिंग की रिटेनिंग दीवार भरभराकर गिर गई. दीवार गिरने के बाद अफरातफरी मच गई. जिसके बाद पुलिस और दमकल सेवाओं को सूचित किया गया.