एर्नाकुलम : हाईकोर्ट में एक मामले की वर्चुअल सुनवाई के दौरान अचानक ही एक व्यक्ति शेविंग (shaving) करता हुआ दिख गया. लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान उसे देखकर हर कोई हैरान हो गया. कोर्ट ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. घटना मंगलवार की है. न्यायमूर्ति वीजी अरुण की बेंच में सुनवाई चल रही थी.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह व्यक्ति कोर्ट की कार्यवाही को देख रहा था. यह पता नहीं चल पाया है कि उसकी मंशा क्या थी. वह उस समय बाथरूम में शेविंग कर रहा था. वीडियो से यह भी पता चलता है कि शायद उसे इस बात का इल्म नहीं था कि उसका विजुअल दिख गया. लेकिन अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. पिछले साल नवंबर को ऑनलाइन सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति टॉपलेस हो गया था. तब कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई थी. कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि कोर्ट की गंभीरता को बनाए रखें, यह कोई सर्कस नहीं है या थियेटर नहीं चल रहा है कि आप जैसे चाहें, वैसे सामने चले आए.
ये भी पढ़ें : न्यायपालिका के पास पैसे या तलवार की ताकत नहीं, यह जनता के भरोसे से ही जीवित रहती है : HC