फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां ग्राम प्रधान ने अपने परिजनों और कुछ गुर्गों के साथ मिलकर गांव के एक युवक को चोरी के शक में तालिबानी सजा दी. प्रधान और उसके गुर्गों ने पहले युवक को पीटा, फिर पेड़ से लटका दिया. इसके बाद उसके नीचे आग जला दी. प्रधान उसे जिंदा जलाने की कोशिश कर रहा था लेकिन कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद उसे बचा लिया गया.
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. मामले में छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह के मुताबिक घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव दिवाईची की है. तीन अप्रैल को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
वायरल वीडियो में एक युवक पेड़ पर लटका था और कुछ लोग उसके नीचे आग जला रहे थे. वीडियो की जब जांच कराई गई तो मामला 28 मार्च का निकला. वीडियो में जो लोग दिख रहे थे, उनमें ग्राम दिवाईची के ग्राम प्रधान विष्णु दयाल और उसके परिजन थे. इस मामले में पुलिस ने गांव के निवासी पीड़ित मुकेश कुमार पुत्र भूपाल सिंह की तहरीर पर ग्राम प्रधान समेत छह लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया.
एसपी देहात ने बताया कि आरोपी ग्राम प्रधान विष्णु दयाल को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे न्यायालय के आदेश पर सुसंगत धाराओं में जेल भेजा गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. ग्राम प्रधान का कुछ सामान चोरी हो गया था. लिहाजा ग्राम प्रधान को आशंका थी कि उसका समान मुकेश ने चोरी की है. उसी का जुर्म कबूल करवाने के लिए ग्राम प्रधान इस युवक को पेड़ पर लटकाने के बाद नीचे आग जलाकर तालिबानी सजा दे रहा था.