देहरादून (उत्तराखंड): 17 दिनों की लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार मंगलवार 28 नवंबर की शाम 8 बजे रेस्क्यू टीम सफल हो पाई और टनल में अंदर फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. सभी मजदूर स्वस्थ बताए हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा करते हुए सिलक्यारा सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिकों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात कही. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा अस्पताल में इलाज और घर जाने तक की पूरी व्यवस्था की जाएगी.
-
मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami ने कहा कि सिलक्यारा सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को सरकार एक एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा उनके इलाज और घर जाने तक की पूरी व्यवस्था की जाएगी।
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) November 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami ने कहा कि सिलक्यारा सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को सरकार एक एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा उनके इलाज और घर जाने तक की पूरी व्यवस्था की जाएगी।
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) November 28, 2023मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami ने कहा कि सिलक्यारा सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को सरकार एक एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा उनके इलाज और घर जाने तक की पूरी व्यवस्था की जाएगी।
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) November 28, 2023
सिलक्यारा में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में इलाज पर होने वाला खर्चा सरकार उठाएगी. इसके अलावा परिजनों और श्रमिकों के खाने और रहने की भी व्यवस्था सरकार कर रही है. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि श्रमिकों के स्वस्थ होने पर सरकार की तरफ से एक-एक लाख रुपये के चेक बतौर आर्थिक सहायता के रूप में दिया जाएगा. इसके अलावा घर जाने तक का पूरा खर्चा भी सरकार वहन करेगी.
पढ़ें- 400 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन 'सिलक्यारा' कंप्लीट, सभी 41 मजदूर आए बाहर, राष्ट्रपति-PM जताई खुशी, CM बोले-उनके लिए इगास आज
-
LIVE: उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के पश्चात प्रेस वार्ता
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/SVukVjBIWE
">LIVE: उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के पश्चात प्रेस वार्ता
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 28, 2023
https://t.co/SVukVjBIWELIVE: उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के पश्चात प्रेस वार्ता
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 28, 2023
https://t.co/SVukVjBIWE
मुख्यमंत्री ने कहा जल्द बनेगा भगवान बौखनाग का भव्य मंदिर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बाबा बौखनाग और देवभूमि के देवी-देवताओं की कृपा से उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन सफल हुआ. बौखनाग देवता का सिलक्यारा में भव्य मंदिर बनाया जाएगा. इसके लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बाबा बौखनाग के आशीर्वाद से सभी श्रमिक सुरक्षित बाहर निकल आए हैं. ग्रामीणों ने बाबा बौखनाग के मंदिर बनाने की मांग उठाई है. इस मांग को सरकार पूरा करेगी. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जल्द मंदिर निर्माण की कार्रवाई शुरू कर दी जाए.
पढ़ें- उत्तरकाशी ऑपरेशन 'जिंदगी' सफल, 17 दिन बाद 41 श्रमिकों ने खुली हवा में ली सांस, 45 मिनट में सभी रेस्क्यू
बता दें कि उत्तरकाशी जिले के सिलक्यारा में करीब 4.5 किमी लंबी निर्माणाधीन टनल में 12 नवंबर दीपावली की सुबह भूस्खलन हो गया था, जिसके बाद वहां नाइट शिफ्ट में काम कर रहे करीब 41 मजदूर फंस गए थे, जिन्हें निकालने के लिए बीते 17 दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था. मंगलवार 28 नवंबर रात 8 बजे कामयाबी मिली.