ETV Bharat / bharat

UP Election 2022: अब तक 53.31 फीसदी मतदान - Uttar pradesh assembly election 2022 6th phase voting

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022
CM योगी समेत इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 6:25 AM IST

Updated : Mar 3, 2022, 5:48 PM IST

17:44 March 03

छठे चरण में अब तक 53.31 फीसदी मतदान दर्ज

यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण में अब तक 53.31 फीसदी मतदान हुआ है.

16:26 March 03

अनोखे अंदाज में वोट डालने पहुंचा ये मतदाता

अनोखे अंदाज में वोट डालने पहुंचा ये मतदाता

लोकतंत्र के महापर्व को कुछ उत्साही लोगों ने और आकर्षक और जीवंत बना रखा है. ऐसे ही एक मतदाता हैं विधानसभा पडरौना नगर के गांधी नगर वार्ड निवासी शिवजी वर्मा. इस बार फिर वे अपने घोड़े पर सवार होकर जूनियर हाईस्कूल स्थित बूथ- 292 पर पहुंचे और मताधिकार का प्रयोग किया. घुड़सवारी के शौकीन शिवजी ने 2009 के चुनाव से ही वोट देने घोड़े से जाते हैं और मतदान के बाद शहर का एक चक्कर लगाते हैं. सुबह करीब 10:30 बजे शिवजी अपने घोड़े पर सवार होकर जूनियर हाईस्कूल परिसर में बने बूथ पर पहुंचे और वोट देकर वे बाहर निकले. फिर अपने घोड़े पर बैठकर शहर का एक चक्कर लगाया. उनका कहना था कि आम आदमी के हितों की रक्षा के लिए मतदान करना जरूरी है. लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए ही घोड़े पर सवार होकर बूथ तक आता हूं. इस बार विकास के मुद्दों को ध्यान में रखकर वोट किया.

15:53 March 03

जय प्रताप सिंह ने किया मतदान

जय प्रताप सिंह ने किया मतदान

सिद्धार्थनगर जिले के बांसी विधानसभा सीट से स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. गुरुवार को वो अपने क्षेत्र में वोट डालने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आम लोगों की समस्याओं का समाधान, उनके जीवन स्तर में सुधार और विकास को तेजी देना भारतीय जनता पार्टी का मुख्य एजेंडा है. इन्हीं मुद्दों को लेकर वह भी आम लोगों के बीच गए हैं. उन्होंने लोगों से घर से बाहर आकर अधिक से अधिक वोट करने की अपील भी की.

15:39 March 03

तीन बजे तक 46.70 फीसदी मतदान

यूपी के छठे चरण के चुनाव में दोपहर तीन बजे 46.70 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.

13:34 March 03

1 बजे तक 36.33 फीसदी वोटिंग

चुनाव आयोग के मुताबिक छठे चरण में अभी अपराह्न 1 बजे तक 36.33 फीसदी वोटिंग हुई है.

11:44 March 03

सुबह 11 बजे तक 21.79 फीसदी वोटिंग

चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 11 बजे तक 21.79 फीसदी वोटिंग हुई है.

11:42 March 03

गोरखपुर मंडल की सभी 9 सीटें जीतेंगे: रवि किशन

  • भाजपा दावे नहीं कर रही है। दावे वो लोग करते हैं जो झूठ की राजनीति करते हैं। उत्तर प्रदेश में 70 साल में जो काम नहीं हुए हैं वो पिछले 5 साल में हुए हैं। हम गोरखपुर मंडल की सभी 9 सीटें जीतेंगे: गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन#UttarakhandElections2022 pic.twitter.com/wi88Dd0jcu

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि भाजपा दावे नहीं कर रही है. दावे वो लोग करते हैं जो झूठ की राजनीति करते हैं. उत्तर प्रदेश में 70 साल में जो काम नहीं हुए हैं वो पिछले 5 साल में हुए हैं. हम गोरखपुर मंडल की सभी 9 सीटें जीतेंगे. उन्होंने आगे कहा कि पूर्वांचल क्षेत्र में मतदान ऐतिहासिक होगा। बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. अब यूपी की जनता ने यहां 'राम राज्य' बनाने का फैसला कर लिया है.

10:49 March 03

लोकतंत्र के उत्सव में जरूर शामिल हों उत्तर प्रदेश के मतदाता: मोदी

  • उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का उत्सव आज अपने छठे चरण में प्रवेश कर चुका है। सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि वे अपने वोट के साथ इस उत्सव में जरूर शामिल हों। आपका एक-एक मत, लोकतंत्र की ताकत!

    — Narendra Modi (@narendramodi) March 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के तहत राज्य के 57 विधानसभा क्षेत्रों में जारी मतदान के बीच प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को मतदाताओं से लोकतंत्र के इस उत्सव में शामिल होने का आग्रह किया. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का उत्सव आज अपने छठे चरण में प्रवेश कर चुका है. सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि वे अपने वोट के साथ इस उत्सव में जरूर शामिल हों. आपका एक-एक मत, लोकतंत्र की ताकत!.

10:15 March 03

बसपा सुप्रीमो मायावती ने दिया संदेश

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण का मतदान जारी है. ऐसे में बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर मतदाताओं को संदेश दिया. वर्तमान सरकार की नीतियों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वोट की चोट से तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंके. बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि यूपी के 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. ऐसे में अपने एक-एक वोट से रोटी-रोजी व रोजगार-युक्त अच्छे दिन के लिए सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की बसपा सरकार बनाना सुनिश्चित करें. इससे जातिवादी, संकीर्ण सोच व तानाशाही प्रवृति वाली सरकार से मुक्ति मिल सकेगी. यूपी में अब तक पांच चरण के मतदान में निराशा व हताशा के बाद विरोधी लोग अब हिंसा, अभद्रता व असभ्य आचरण आदि के हथकंडे पर उतर आए हैं. जिससे लोगों को अपना संयम नहीं खोना है, बल्कि ऐसी पार्टियों को वोट की मार के जरिए अपनी मजबूत सरकार बनाने के मिशन में डटे रहना है. महिला सम्मान, लोगों को सुरक्षा, आत्म-सम्मान के साथ रोजी-रोजगार की व्यवस्था करना ही अच्छी सरकार की पहचान है. इस मामले में केवल बसपा का रिकार्ड ही बेहतरीन रहा है. उन्होने आगाह किया कि यह याद रखने की बात है कि आने वाला समय भी वर्तमान की तरह संकट व जुमलेबाजी के चक्रव्यू में ही न फंसा रह जाए.

10:13 March 03

सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट

सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट

देवरिया सदर विधानसभा क्षेत्र के गौरीबाजार इलाके में सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई. घटना में 4 भाजपा कार्यकर्ती जख्मी हो गए हैं. एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. एक तरफ से हवाई फायरिंग भी हुई. सूचना पर भाजपा प्रत्याशी शलभमणि और सपा प्रत्याशी अजय कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है.

10:06 March 03

सुबह 9 बजे तक 8.69 फीसदी वोटिंग

Uttar pradesh assembly election 2022
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022

प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीडी राम तिवारी ने बताया कि UP विधानसभा सामान्य निर्वाचन के छठे चरण की 57 विधानसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 8.69% मतदान हुआ है. सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है, सभी जगह पर मतदान का अच्छा माहौल है. कहीं से किसी ​भी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है.

09:38 March 03

भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने सिद्धार्थनगर में मतदान किया

  • उत्तर प्रदेश: भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सिद्धार्थनगर में मतदान किया।

    जगदंबिका पाल ने कहा, "आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा दिन है, मेरी सबसे अपील है कि मतदान करें।" #UttarPradeshElection2022 pic.twitter.com/hSkI7IFFoh

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सिद्धार्थनगर में मतदान किया. जगदंबिका पाल ने कहा आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा दिन है, मेरी सबसे अपील है कि मतदान करें.

09:37 March 03

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने किया मतदान

  • उत्तर प्रदेश: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में गोरखपुर में मतदान किया। #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/FFJHOKROgx

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में गोरखपुर में मतदान किया.

09:36 March 03

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने डाला वोट

  • उत्तर प्रदेश: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने विधानसभा चुनाव के छठे चरण में बलिया में मतदान किया। #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/Ka40PH7F9x

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने विधानसभा चुनाव के छठे चरण में बलिया में मतदान किया.

08:38 March 03

भाजपा उम्मीदवार सतीश चंद्र द्विवेदी ने डाला वोट

  • उत्तर प्रदेश: भाजपा उम्मीदवार सतीश चंद्र द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सिद्धार्थनगर में मतदान किया। #UttarPradeshElection2022 pic.twitter.com/5DnIKA8MYl

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा उम्मीदवार सतीश चंद्र द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सिद्धार्थनगर में मतदान किया.

08:36 March 03

भाजपा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने किया मतदान

  • उत्तर प्रदेश: भाजपा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में गोरखपुर में मतदान किया।

    उन्होंने कहा, "राष्ट्रवाद के मुद्दे पर मैंने अपना वोट दिया है। योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के लिए बहुत कुछ किया है। भाजपा 300 के पार जाकर अपनी सरकार बनाएगी।" pic.twitter.com/Sbve3uHsfe

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में गोरखपुर में मतदान किया। उन्होंने कहा, राष्ट्रवाद के मुद्दे पर मैंने अपना वोट दिया है. योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के लिए बहुत कुछ किया है. भाजपा 300 के पार जाकर अपनी सरकार बनाएगी.

08:34 March 03

भाजपा को 350 से ज्यादा सीटें आ रही हैं: मंत्री उपेंद्र तिवारी

  • भाजपा पूरे बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में आ रही है, इस बार भाजपा को 350 से ज़्यादा सीटें आ रही हैं: उत्तर प्रदेश के मंत्री उपेंद्र तिवारी #UttarPradeshElection2022 pic.twitter.com/pjy4NnAUl1

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने वोट डालने के बाद कहा कि भाजपा पूरे बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में आ रही है, इस बार भाजपा को 350 से ज्यादा सीटें आ रही हैं.

08:06 March 03

80% से अधिक सीटें जीतेंगे और भाजपा रिकॉर्ड बनाएगी: सीएम योगी

  • जनता जनार्दन में उत्साह है। ये आम लोगों की जागरूकता का प्रमाण है कि जनता अपने संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक है। 9 जनपदों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि भाजपा को वोट दें। हम 80% से अधिक सीटें जीतेंगे और भाजपा रिकॉर्ड बनाएगी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/umHCYJNzym

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वोट डालने के बाद बयान देते हुए कहा कि जनता जनार्दन में उत्साह है. ये आम लोगों की जागरूकता का प्रमाण है कि जनता अपने संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक है. 9 जनपदों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि भाजपा को वोट दें. हम 80% से अधिक सीटें जीतेंगे और भाजपा रिकॉर्ड बनाएगी.

07:57 March 03

बलिया: BJP प्रत्याशी दयाशंकर सिंह के काफिले पर हमला

बलिया: BJP प्रत्याशी दयाशंकर सिंह के काफिले पर मतदान के पहले हमला हो गया. दयाशंकर सिंह का आरोप है कि उनके काफिले के सामने गाड़ी लगा कर हमलावरों ने जानलेवा हमला किया. जहां BJP प्रत्याशी दयाशंकर सिंह के सुरक्षा गार्डों ने एक हमलावर को पकड़ लिया है. दयाशंकर सिंह का आरोप है कि हमलावरों का कनेक्शन मुख्तार अंसारी से है. सूचना पर SP, CO समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई हैं. मौके से 2 मोबाइल फोन, 1 ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी बरामद हुई है. दयाशंकर सिंह के सुरक्षा गार्डों ने एक हमलावर को पकड़ा


07:10 March 03

सीएम योगी ने डाला वोट

सीएम योगी ने डाला वोट

उत्तर प्रदेश में छठे चरण का मतदान शुरू हो चुका है. यहां 10 जिलों की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह-सुबह ही पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंच गए हैं.

07:05 March 03

सीएम योगी ने की अपील

  • चुनाव के निर्णायक मोड़ पर हैं। 5 वर्षों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में विकास के कई काम हुए हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश के हर जनपद में एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज के लक्ष्य को हासिल किया है। आपका एक वोट राज्य को देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने में साबित होगा: योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश CM pic.twitter.com/FimGtv51av

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मतदान करने से पहले गोरखनाथ मंदिर में पूजा की और वोट के लिए अपील करते हुए उन्होंने कहाकि चुनाव के निर्णायक मोड़ पर हैं. 5 वर्षों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में विकास के कई काम हुए हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश के हर जनपद में एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज के लक्ष्य को हासिल किया है. आपका एक वोट राज्य को देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने में साबित होगा.

06:12 March 03

CM योगी समेत इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar pradesh assembly election 2022) के लिए मतदान का आज छठा चरण है. पूर्वांचल के 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. इसके लिए चुनाव आयोग की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों तक पहुंच गई हैं.

यूपी चुनाव (UP Election 2022) के छठे चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर के साथ ही अंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीरनगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया और बलिया जिले में वोट डाले जाएंगे. गोरखपुर जिले की नौ, अंबेडकर नगर जिले की पांच, बलरामपुर जिले की चार, सिद्धार्थनगर जिले की पांच विधानसभा सीटों के लिए मतदान अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं.

बस्ती जिले की पांच, संत कबीरनगर की तीन, महराजगंज की पांच, कुशीनगर, देवरिया और बलिया जिले के सात-सात विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता अपना निर्णय इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद करेंगे. मतदान के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए पुलिस और होमगार्ड्स के साथ ही अर्धसैनिक बलों के जवान भी तैनात किए गए हैं.

गोरखपुर शहर से उम्मीदवार हैं सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद गोरखपुर जिले की गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं. सीएम योगी की सीट पर आज ही वोटिंग होनी है. गोरखपुर शहर के अलावा बलिया सदर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह चुनाव मैदान में हैं. दयाशंकर का मुकाबला पूर्व मंत्री नारद राय के साथ है. योगी सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी, आनंदस्वरूप शुक्ला, सूर्य प्रताप शाही, स्वामी प्रसाद मौर्य और शलभ मणि त्रिपाठी की किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होना है.

डेढ़ लाख से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात

पुलिस के अनुसार, इस चरण में 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर 1.5 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे, जहां 2.1 करोड़ लोग मतदाता हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बयान में कहा कि 179 थाना क्षेत्रों के 13,930 मतदान केंद्रों और 25,319 मतदान स्थल पर मतदान होगा. पुलिस ने कहा, नौ विधानसभा क्षेत्रों- गोरखपुर शहर, बांसी, इटावा, डुमरियागंज, बलिया नगर, फेफना बैरिया, सिकंदरपुर और बांसडीह को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है.

समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर शहर में आदित्यनाथ के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व नेता दिवंगत उपेंद्र दत्त शुक्ला की पत्नी को खड़ा किया है. आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद भी मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. इस चरण में जिन 10 जिलों में चुनाव होंगे, उनमें देवरिया, बस्ती, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, अंबेडकर नगर और बलिया शामिल हैं. पुलिस के अनुसार, छठे चरण में, कुल 824 मजरों और इलाकों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है, जबकि 2,962 मतदान स्थलों को जोखिम वाला माना गया है.

पुलिस ने कहा कि विशेष रूप से महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के वास्ते कुल 109 पिंक बूथ (महिला बूथ) बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों पर 259 महिला कांस्टेबल या हेड कांस्टेबल के अलावा 19 महिला निरीक्षकों या उप निरीक्षकों को तैनात किया गया है. पुलिस ने कहा, छठे चरण में मतदान के सुचारू संचालन के लिए सभी 13,930 मतदान केंद्रों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) द्वारा कवर किया जाएगा, जिसके लिए सीएपीएफ की 850 कंपनियां आई हैं.

अधिकारियों के अनुसार, सीएपीएफ की एक कंपनी में आमतौर पर लगभग 70-80 कर्मियों की परिचालन क्षमता होती है. पुलिस ने कहा कि इनमें से 797 सीएपीएफ कंपनियां बूथ ड्यूटी के लिए लगाई जाएंगी, जबकि 44 को कानून-व्यवस्था के लिए तैनात किया जाएगा. इसके अलावा, पुलिस ने कहा कि छठे चरण में 10 जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से उसके पास 63,899 लाइसेंसी हथियार जमा किए गए हैं. इन 10 जिलों में, 722 अवैध हथियार और 433 कारतूस बरामद किए गए और अवैध हथियार बनाने वाली चार फैक्टरी का भंडाफोड़ किया गया.

पीटीआई-भाषा

17:44 March 03

छठे चरण में अब तक 53.31 फीसदी मतदान दर्ज

यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण में अब तक 53.31 फीसदी मतदान हुआ है.

16:26 March 03

अनोखे अंदाज में वोट डालने पहुंचा ये मतदाता

अनोखे अंदाज में वोट डालने पहुंचा ये मतदाता

लोकतंत्र के महापर्व को कुछ उत्साही लोगों ने और आकर्षक और जीवंत बना रखा है. ऐसे ही एक मतदाता हैं विधानसभा पडरौना नगर के गांधी नगर वार्ड निवासी शिवजी वर्मा. इस बार फिर वे अपने घोड़े पर सवार होकर जूनियर हाईस्कूल स्थित बूथ- 292 पर पहुंचे और मताधिकार का प्रयोग किया. घुड़सवारी के शौकीन शिवजी ने 2009 के चुनाव से ही वोट देने घोड़े से जाते हैं और मतदान के बाद शहर का एक चक्कर लगाते हैं. सुबह करीब 10:30 बजे शिवजी अपने घोड़े पर सवार होकर जूनियर हाईस्कूल परिसर में बने बूथ पर पहुंचे और वोट देकर वे बाहर निकले. फिर अपने घोड़े पर बैठकर शहर का एक चक्कर लगाया. उनका कहना था कि आम आदमी के हितों की रक्षा के लिए मतदान करना जरूरी है. लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए ही घोड़े पर सवार होकर बूथ तक आता हूं. इस बार विकास के मुद्दों को ध्यान में रखकर वोट किया.

15:53 March 03

जय प्रताप सिंह ने किया मतदान

जय प्रताप सिंह ने किया मतदान

सिद्धार्थनगर जिले के बांसी विधानसभा सीट से स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. गुरुवार को वो अपने क्षेत्र में वोट डालने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आम लोगों की समस्याओं का समाधान, उनके जीवन स्तर में सुधार और विकास को तेजी देना भारतीय जनता पार्टी का मुख्य एजेंडा है. इन्हीं मुद्दों को लेकर वह भी आम लोगों के बीच गए हैं. उन्होंने लोगों से घर से बाहर आकर अधिक से अधिक वोट करने की अपील भी की.

15:39 March 03

तीन बजे तक 46.70 फीसदी मतदान

यूपी के छठे चरण के चुनाव में दोपहर तीन बजे 46.70 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.

13:34 March 03

1 बजे तक 36.33 फीसदी वोटिंग

चुनाव आयोग के मुताबिक छठे चरण में अभी अपराह्न 1 बजे तक 36.33 फीसदी वोटिंग हुई है.

11:44 March 03

सुबह 11 बजे तक 21.79 फीसदी वोटिंग

चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 11 बजे तक 21.79 फीसदी वोटिंग हुई है.

11:42 March 03

गोरखपुर मंडल की सभी 9 सीटें जीतेंगे: रवि किशन

  • भाजपा दावे नहीं कर रही है। दावे वो लोग करते हैं जो झूठ की राजनीति करते हैं। उत्तर प्रदेश में 70 साल में जो काम नहीं हुए हैं वो पिछले 5 साल में हुए हैं। हम गोरखपुर मंडल की सभी 9 सीटें जीतेंगे: गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन#UttarakhandElections2022 pic.twitter.com/wi88Dd0jcu

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि भाजपा दावे नहीं कर रही है. दावे वो लोग करते हैं जो झूठ की राजनीति करते हैं. उत्तर प्रदेश में 70 साल में जो काम नहीं हुए हैं वो पिछले 5 साल में हुए हैं. हम गोरखपुर मंडल की सभी 9 सीटें जीतेंगे. उन्होंने आगे कहा कि पूर्वांचल क्षेत्र में मतदान ऐतिहासिक होगा। बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. अब यूपी की जनता ने यहां 'राम राज्य' बनाने का फैसला कर लिया है.

10:49 March 03

लोकतंत्र के उत्सव में जरूर शामिल हों उत्तर प्रदेश के मतदाता: मोदी

  • उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का उत्सव आज अपने छठे चरण में प्रवेश कर चुका है। सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि वे अपने वोट के साथ इस उत्सव में जरूर शामिल हों। आपका एक-एक मत, लोकतंत्र की ताकत!

    — Narendra Modi (@narendramodi) March 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के तहत राज्य के 57 विधानसभा क्षेत्रों में जारी मतदान के बीच प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को मतदाताओं से लोकतंत्र के इस उत्सव में शामिल होने का आग्रह किया. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का उत्सव आज अपने छठे चरण में प्रवेश कर चुका है. सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि वे अपने वोट के साथ इस उत्सव में जरूर शामिल हों. आपका एक-एक मत, लोकतंत्र की ताकत!.

10:15 March 03

बसपा सुप्रीमो मायावती ने दिया संदेश

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण का मतदान जारी है. ऐसे में बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर मतदाताओं को संदेश दिया. वर्तमान सरकार की नीतियों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वोट की चोट से तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंके. बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि यूपी के 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. ऐसे में अपने एक-एक वोट से रोटी-रोजी व रोजगार-युक्त अच्छे दिन के लिए सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की बसपा सरकार बनाना सुनिश्चित करें. इससे जातिवादी, संकीर्ण सोच व तानाशाही प्रवृति वाली सरकार से मुक्ति मिल सकेगी. यूपी में अब तक पांच चरण के मतदान में निराशा व हताशा के बाद विरोधी लोग अब हिंसा, अभद्रता व असभ्य आचरण आदि के हथकंडे पर उतर आए हैं. जिससे लोगों को अपना संयम नहीं खोना है, बल्कि ऐसी पार्टियों को वोट की मार के जरिए अपनी मजबूत सरकार बनाने के मिशन में डटे रहना है. महिला सम्मान, लोगों को सुरक्षा, आत्म-सम्मान के साथ रोजी-रोजगार की व्यवस्था करना ही अच्छी सरकार की पहचान है. इस मामले में केवल बसपा का रिकार्ड ही बेहतरीन रहा है. उन्होने आगाह किया कि यह याद रखने की बात है कि आने वाला समय भी वर्तमान की तरह संकट व जुमलेबाजी के चक्रव्यू में ही न फंसा रह जाए.

10:13 March 03

सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट

सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट

देवरिया सदर विधानसभा क्षेत्र के गौरीबाजार इलाके में सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई. घटना में 4 भाजपा कार्यकर्ती जख्मी हो गए हैं. एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. एक तरफ से हवाई फायरिंग भी हुई. सूचना पर भाजपा प्रत्याशी शलभमणि और सपा प्रत्याशी अजय कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है.

10:06 March 03

सुबह 9 बजे तक 8.69 फीसदी वोटिंग

Uttar pradesh assembly election 2022
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022

प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीडी राम तिवारी ने बताया कि UP विधानसभा सामान्य निर्वाचन के छठे चरण की 57 विधानसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 8.69% मतदान हुआ है. सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है, सभी जगह पर मतदान का अच्छा माहौल है. कहीं से किसी ​भी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है.

09:38 March 03

भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने सिद्धार्थनगर में मतदान किया

  • उत्तर प्रदेश: भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सिद्धार्थनगर में मतदान किया।

    जगदंबिका पाल ने कहा, "आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा दिन है, मेरी सबसे अपील है कि मतदान करें।" #UttarPradeshElection2022 pic.twitter.com/hSkI7IFFoh

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सिद्धार्थनगर में मतदान किया. जगदंबिका पाल ने कहा आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा दिन है, मेरी सबसे अपील है कि मतदान करें.

09:37 March 03

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने किया मतदान

  • उत्तर प्रदेश: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में गोरखपुर में मतदान किया। #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/FFJHOKROgx

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में गोरखपुर में मतदान किया.

09:36 March 03

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने डाला वोट

  • उत्तर प्रदेश: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने विधानसभा चुनाव के छठे चरण में बलिया में मतदान किया। #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/Ka40PH7F9x

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने विधानसभा चुनाव के छठे चरण में बलिया में मतदान किया.

08:38 March 03

भाजपा उम्मीदवार सतीश चंद्र द्विवेदी ने डाला वोट

  • उत्तर प्रदेश: भाजपा उम्मीदवार सतीश चंद्र द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सिद्धार्थनगर में मतदान किया। #UttarPradeshElection2022 pic.twitter.com/5DnIKA8MYl

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा उम्मीदवार सतीश चंद्र द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सिद्धार्थनगर में मतदान किया.

08:36 March 03

भाजपा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने किया मतदान

  • उत्तर प्रदेश: भाजपा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में गोरखपुर में मतदान किया।

    उन्होंने कहा, "राष्ट्रवाद के मुद्दे पर मैंने अपना वोट दिया है। योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के लिए बहुत कुछ किया है। भाजपा 300 के पार जाकर अपनी सरकार बनाएगी।" pic.twitter.com/Sbve3uHsfe

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में गोरखपुर में मतदान किया। उन्होंने कहा, राष्ट्रवाद के मुद्दे पर मैंने अपना वोट दिया है. योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के लिए बहुत कुछ किया है. भाजपा 300 के पार जाकर अपनी सरकार बनाएगी.

08:34 March 03

भाजपा को 350 से ज्यादा सीटें आ रही हैं: मंत्री उपेंद्र तिवारी

  • भाजपा पूरे बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में आ रही है, इस बार भाजपा को 350 से ज़्यादा सीटें आ रही हैं: उत्तर प्रदेश के मंत्री उपेंद्र तिवारी #UttarPradeshElection2022 pic.twitter.com/pjy4NnAUl1

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने वोट डालने के बाद कहा कि भाजपा पूरे बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में आ रही है, इस बार भाजपा को 350 से ज्यादा सीटें आ रही हैं.

08:06 March 03

80% से अधिक सीटें जीतेंगे और भाजपा रिकॉर्ड बनाएगी: सीएम योगी

  • जनता जनार्दन में उत्साह है। ये आम लोगों की जागरूकता का प्रमाण है कि जनता अपने संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक है। 9 जनपदों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि भाजपा को वोट दें। हम 80% से अधिक सीटें जीतेंगे और भाजपा रिकॉर्ड बनाएगी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/umHCYJNzym

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वोट डालने के बाद बयान देते हुए कहा कि जनता जनार्दन में उत्साह है. ये आम लोगों की जागरूकता का प्रमाण है कि जनता अपने संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक है. 9 जनपदों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि भाजपा को वोट दें. हम 80% से अधिक सीटें जीतेंगे और भाजपा रिकॉर्ड बनाएगी.

07:57 March 03

बलिया: BJP प्रत्याशी दयाशंकर सिंह के काफिले पर हमला

बलिया: BJP प्रत्याशी दयाशंकर सिंह के काफिले पर मतदान के पहले हमला हो गया. दयाशंकर सिंह का आरोप है कि उनके काफिले के सामने गाड़ी लगा कर हमलावरों ने जानलेवा हमला किया. जहां BJP प्रत्याशी दयाशंकर सिंह के सुरक्षा गार्डों ने एक हमलावर को पकड़ लिया है. दयाशंकर सिंह का आरोप है कि हमलावरों का कनेक्शन मुख्तार अंसारी से है. सूचना पर SP, CO समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई हैं. मौके से 2 मोबाइल फोन, 1 ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी बरामद हुई है. दयाशंकर सिंह के सुरक्षा गार्डों ने एक हमलावर को पकड़ा


07:10 March 03

सीएम योगी ने डाला वोट

सीएम योगी ने डाला वोट

उत्तर प्रदेश में छठे चरण का मतदान शुरू हो चुका है. यहां 10 जिलों की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह-सुबह ही पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंच गए हैं.

07:05 March 03

सीएम योगी ने की अपील

  • चुनाव के निर्णायक मोड़ पर हैं। 5 वर्षों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में विकास के कई काम हुए हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश के हर जनपद में एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज के लक्ष्य को हासिल किया है। आपका एक वोट राज्य को देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने में साबित होगा: योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश CM pic.twitter.com/FimGtv51av

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मतदान करने से पहले गोरखनाथ मंदिर में पूजा की और वोट के लिए अपील करते हुए उन्होंने कहाकि चुनाव के निर्णायक मोड़ पर हैं. 5 वर्षों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में विकास के कई काम हुए हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश के हर जनपद में एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज के लक्ष्य को हासिल किया है. आपका एक वोट राज्य को देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने में साबित होगा.

06:12 March 03

CM योगी समेत इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar pradesh assembly election 2022) के लिए मतदान का आज छठा चरण है. पूर्वांचल के 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. इसके लिए चुनाव आयोग की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों तक पहुंच गई हैं.

यूपी चुनाव (UP Election 2022) के छठे चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर के साथ ही अंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीरनगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया और बलिया जिले में वोट डाले जाएंगे. गोरखपुर जिले की नौ, अंबेडकर नगर जिले की पांच, बलरामपुर जिले की चार, सिद्धार्थनगर जिले की पांच विधानसभा सीटों के लिए मतदान अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं.

बस्ती जिले की पांच, संत कबीरनगर की तीन, महराजगंज की पांच, कुशीनगर, देवरिया और बलिया जिले के सात-सात विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता अपना निर्णय इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद करेंगे. मतदान के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए पुलिस और होमगार्ड्स के साथ ही अर्धसैनिक बलों के जवान भी तैनात किए गए हैं.

गोरखपुर शहर से उम्मीदवार हैं सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद गोरखपुर जिले की गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं. सीएम योगी की सीट पर आज ही वोटिंग होनी है. गोरखपुर शहर के अलावा बलिया सदर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह चुनाव मैदान में हैं. दयाशंकर का मुकाबला पूर्व मंत्री नारद राय के साथ है. योगी सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी, आनंदस्वरूप शुक्ला, सूर्य प्रताप शाही, स्वामी प्रसाद मौर्य और शलभ मणि त्रिपाठी की किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होना है.

डेढ़ लाख से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात

पुलिस के अनुसार, इस चरण में 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर 1.5 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे, जहां 2.1 करोड़ लोग मतदाता हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बयान में कहा कि 179 थाना क्षेत्रों के 13,930 मतदान केंद्रों और 25,319 मतदान स्थल पर मतदान होगा. पुलिस ने कहा, नौ विधानसभा क्षेत्रों- गोरखपुर शहर, बांसी, इटावा, डुमरियागंज, बलिया नगर, फेफना बैरिया, सिकंदरपुर और बांसडीह को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है.

समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर शहर में आदित्यनाथ के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व नेता दिवंगत उपेंद्र दत्त शुक्ला की पत्नी को खड़ा किया है. आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद भी मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. इस चरण में जिन 10 जिलों में चुनाव होंगे, उनमें देवरिया, बस्ती, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, अंबेडकर नगर और बलिया शामिल हैं. पुलिस के अनुसार, छठे चरण में, कुल 824 मजरों और इलाकों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है, जबकि 2,962 मतदान स्थलों को जोखिम वाला माना गया है.

पुलिस ने कहा कि विशेष रूप से महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के वास्ते कुल 109 पिंक बूथ (महिला बूथ) बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों पर 259 महिला कांस्टेबल या हेड कांस्टेबल के अलावा 19 महिला निरीक्षकों या उप निरीक्षकों को तैनात किया गया है. पुलिस ने कहा, छठे चरण में मतदान के सुचारू संचालन के लिए सभी 13,930 मतदान केंद्रों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) द्वारा कवर किया जाएगा, जिसके लिए सीएपीएफ की 850 कंपनियां आई हैं.

अधिकारियों के अनुसार, सीएपीएफ की एक कंपनी में आमतौर पर लगभग 70-80 कर्मियों की परिचालन क्षमता होती है. पुलिस ने कहा कि इनमें से 797 सीएपीएफ कंपनियां बूथ ड्यूटी के लिए लगाई जाएंगी, जबकि 44 को कानून-व्यवस्था के लिए तैनात किया जाएगा. इसके अलावा, पुलिस ने कहा कि छठे चरण में 10 जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से उसके पास 63,899 लाइसेंसी हथियार जमा किए गए हैं. इन 10 जिलों में, 722 अवैध हथियार और 433 कारतूस बरामद किए गए और अवैध हथियार बनाने वाली चार फैक्टरी का भंडाफोड़ किया गया.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Mar 3, 2022, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.